जरात टाइटंस के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चार विकेट लेकर आईपीएल 2025 की पर्पल कैप की रेस में खलबली मचा दी है. सिराज ने हैदराबाद के खिलाफ 17 रन पर चार विकेट लिए.सिराज की खौफनाक गेंदबाजी के आगे हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाजों ने भी घुटने टेक दिए. गुजरात ने सात विकेट से यह मुकाबला जीता.सिराज प्लेयर ऑफ द मैच रहे.इन चार विकेट के दम पर सिराज ने पर्पल कैप की रेस में लंबी छलांग लगा ली है और वह सीधे दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.
ADVERTISEMENT
4 मैचों में सिराज के नाम कुल 9 विकेट हो गए हैं.वह टॉप पर मौजूद चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद से महज एक विकेट पीछे हैं. वहीं मिचेल स्टार्क भी दूसरे से तीसरे स्थान पर फिसल गए हैं.दिल्ली कैपिटल्स के स्टार्क के नाम 3 मैचों में 9 विकेट हैं. बेहतर इकॉनमी के दम पर सिराज स्टार्क से आगे हैं. गुजरात टाइटंस के साई किशोर और चेन्नई के खलील अहमद चौथे और 5वें स्थान पर हैं.
ये भी पढ़ें :- इशांत शर्मा की खराब बॉलिंग के बाद 25 फीसदी मैच फीस कटी, SRH पर जीत के बाद गुजरात के स्टार को BCCI ने दी सजा
पर्पल कैप की रेस
खिलाड़ी | मैच | विकेट |
नूर अहमद | 4 | 10 |
मोहम्मद सिराज | 4 | 9 |
मिचेल स्टार्क | 3 | 9 |
साई किशोर | 4 | 8 |
खलील अहमद | 4 | 8 |
सिराज की एंट्री के साथ ही मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या टॉप 5 से बाहर हो गए हैं. हालांकि उनके पास सोमवार को टॉप 5 में फिर आने का मौका है.मुंबई और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले जाने वाले मैच में अगर पंडया एक विकेट और ले लेते हैं तो वह टॉप 5 में आ जाएंगे.तीन मैचों में 8 विकेट के वह छठे स्थान पर हैं.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के जॉश हेजलवुड तीन मैचों में छह विकेट के साथ 10वें स्थान पर हैं.मुंबई के खिलाफ मुकाबले में उनके पास भी अपनी पोजीशन को सुधारते हुए एक बार फिर टॉप 5 में आने का मौका है. हेजलवुड के नाम तीन मैचों में छह विकेट है.
ADVERTISEMENT