रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए आईपीएल 2025 के 14वें मैच के बाद पर्पल कैप की टॉप 5 की रेस में बड़े बदलाव हुए हैं. फिलहाल पर्पल कैप चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद के पास हैं. वह तीन मैचों में 9 विकेट के साथ टॉप पर हैं, मगर अब इस रेस में गुजरात टाइटंस के साई किशोर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के जॉश हेजलवुड की एंट्री हो गई. साई किशोर ने गुजरात की जीत में दो विकेट लिए थे. इसी के साथ 3 तीन मैचों में उनके कुल छह विकेट हो गए हैं और वह इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं.
ADVERTISEMENT
वहीं बेंगलुरु के स्टार गेंदबाज हेजलवुड भी 3 मैचों में छह विकेट के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. हेजलवुड को गुजरात के खिलाफ 4 ओवर में 23 रन पर एक सफलता मिली थी.
ये भी पढ़ें- विराट कोहली क्या मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेंगे मैच? रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हेड कोच ने स्टार बल्लेबाज की चोट पर दी बड़ी अपडेट
शार्दुल टॉप 5 से बाहर
लखनऊ सुपर जायंट्स के शार्दुल ठाकुर और दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव टॉप 5 की रेस से बाहर हो गए हैं. इस मैच से पहले तक शार्दुल 3 मैचों में छह विकेट के साथ चौथे स्थान पर और कुलदीप 2 मैचों में 5 विकेट के साथ 5वें स्थान पर थे, मगर अब दोनों दो स्थान फिसलकर छठे और सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं चेन्नई के खलील अहमद तीसरे से 5वें स्थान पर फिसल गए हैं.
पर्पल कैप की रेस
खिलाड़ी | मैच | विकेट |
नूर अहमद | 3 | 9 |
मिचेल स्टार्क | 2 | 8 |
जॉश हेजलवुड | 3 | 6 |
साई किशोर | 3 | 6 |
खलील अहमद | 3 | 6 |
आईपीएल 2025 के 14वें मुकाबले की बात करें तो पहले बैटिंग करते हुए बेंगलुरु ने 8 विकेट पर 169 रन बनाए थे. गुजरात ने 170 रन का टार्गेट 17.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. गुजरात की इस सीजन यह लगातार दूसरी जीत है और इसी के साथ वह पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर पहंच गई है. जबकि बेंगलुरु की यह इस सीजन की पहली हार है और वह तीसरे नंबर पर हैं.
ADVERTISEMENT