IPL 2025 Purple Cap Holder: 5 विकेट लेकर पंड्या की बड़ी छलांग, जानें टॉप पर कौन सा गेंदबाज

Most Wickets in IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिनर नूर अहमद फिलहाल आईपीएल के वर्तमान सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने कुल 9 विकेट लिए हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Most Wickets in IPL 2025:

Highlights:

नूर अहमद के नाम पर्पल कैप है

इसके बाद हार्दिक पंड्या हैं

Most Wickets in IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद के नाम पर्पल कै है. वहीं 4 अप्रैल को हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस और लखनऊ के बीच हुए मुकाबले में पंड्या ने 5 विकेट लेकर दूसरा पायदान हासिल कर लिया है. पंड्या अब नूर अहमद से सिर्फ एक विकेट दूर हैं. नूर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में एक्शन में नजर आएंगे. ऐसे में हम आपके लिए पर्पल कैप के टॉप 5 गेंदबाजों की लिस्ट लेकर आए हैं.

नूर अहमद के 3 मैचों में 9 विकेट हैं. वहीं हार्दिक पंड्या के इतने ही मैचों में 8 विकेट. तीसरे पायदान पर दिल्ली कैपिटल्स के मिचेल स्टार्क हैं जिन्होंने 2 मैचों में 8 विकेट लिए हैं. वहीं शार्दुल ठाकुर ने 4 मैचों में 7 विकेट लिए हैं. 5वें पायदान पर केकेआर के वरुण चक्रवर्ती हैं जिन्होंने 4 मैचों में 6 विकेट लिए हैं. 

1 नूर अहमद 3 12.0 72 9 9.11 82 1 -
2 हार्दिक पंड्या 3 10.0 60 8 9.38 75 - 1
3 मिचेल स्टार्क 2 7.4 46 8 9.62 77 - 1
4 शार्दुल ठाकुर 4 13.0 78 7 18.86 132 1 -
5 वरुण चक्रवर्ती 4 15.0 90 6 15.67 94 - -

लखनऊ की दूसरी जीत

मैच की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की.  उन्होंने 4 अप्रैल को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हरा दिया. इस हार के साथ, हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली एमआई की अब तक टूर्नामेंट में चार मैचों में तीन हार हो चुकी हैं. पहले बल्लेबाजी करते हुए, एलएसजी ने मिचेल मार्श (31 गेंदों पर 60) और एडेन मार्करम (38 गेंदों पर 53) के विस्फोटक अर्धशतकों की मदद से 203/8 का शानदार स्कोर बनाया. एमआई के कप्तान हार्दिक पंड्या के प्रभावशाली 5/36- टी20 में उनके पहले पांच विकेट के बावजूद-एलएसजी ने 200 रन का आंकड़ा पार किया.

जवाब में, एमआई 191/5 रन ही बना सका, जो सूर्यकुमार यादव के 43 गेंदों पर 67 रनों की पारी के बावजूद कम पड़ गया. एलएसजी की गेंदबाजी यूनिट ने कमाल दिखाया जिसमें शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, दिग्वेश राठी और आकाश दीप ने एक-एक विकेट लिया.

इस जीत ने एलएसजी को आईपीएल तालिका में छठे स्थान पर पहुंचा दिया, जबकि एमआई चार मैचों में अपनी तीसरी हार के साथ सातवें स्थान पर खिसक गया. छह टीमें अब चार अंकों के साथ बराबरी पर हैं, जिसमें पंजाब किंग्स +1.485 के बेहतर नेट रन रेट के कारण टॉप पर है.
 

ये भी पढ़ें: 

लखनऊ जीता तो खुशी से झूम उठे संजीव गोयनका, पंत और रोहित शर्मा के साथ लगाए खूब ठहाके, VIDEO

इमाम उल हक के सिर पर लगी गेंद, चोट खाकर गिरा बल्लेबाज, मैदान पर पहुंची एम्बुलेंस, VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share