IPL 2025 Purple Cap standings: शार्दुल ठाकुर का धमाल, पर्पल कैप की रेस में आए आगे, खतरे में CSK के गेंदबाज का ताज!

IPL 2025 Purple Cap standings: आईपीएल के हर एक सीजन सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप से नवाजा जाता है.

Profile

SportsTak

Lucknow Super Giants' Shardul Thakur gestures during the Indian Premier League (IPL) Twenty20 cricket match between Sunrisers Hyderabad and Lucknow Super Giants

Lucknow Super Giants' Shardul Thakur gestures during the Indian Premier League (IPL) Twenty20 cricket match between Sunrisers Hyderabad and Lucknow Super Giants

Highlights:

आईपीएल में पर्पल कैप की रेस

शार्दुल ठाकुर ने दी सबको टक्कर

IPL 2025 Purple Cap standings: आईपीएल के हर एक सीजन सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप से नवाजा जाता है. जबकि पूरे आईपीएल सीजन के दौरान जो गेंदबाज सबसे अधिक विकेट लेकर आगे चलता है, वह पर्पल कैप पहनकर मैदान में उतरता है. इस सीजन रेस में सबसे आगे चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिनर नूर अहमद चल रहे हैं तो उनको टक्कर देने के लिए शार्दुल ठाकुर अब आगे आ गए हैं. 


शार्दुल को नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा तो अब दिया जवाब 

आईपीएल 2025 सीजन की नीलामी में जिस गेंदबाज पर किसी टीम ने बोली नहीं लगा. उसी गेंदबाज ने रिप्लेसमेंट के तौर पर लखनऊ सुपर जायन्ट्स से जुड़ने के बाद कहर बरपा रखा है. शार्दुल ठाकुर ने इस सीजन के अपने पहले मैच में दो तो दूसरे मैच में हैदराबाद जैसी विस्फोटक टीम के सामने चार विकेट झटके थे. जिसके बाद से सभी शार्दुल की गेंदबाजी के कायल हो चुके हैं. लगातार विकेट चटकाने से शार्दुल अब छह मैचों में 11 विकेट लेकर पर्पल कैप की लिस्ट में दूसरे पायदान पर आ गए हैं, जबकि चेन्नई के नूर अहमद उनके एक कदम आगे 12 विकेट लेकर टॉप पर हैं. अब शार्दुल नूर को पीछे करके टॉप पर आना चाहेंगे. 

पोजिशन खिलाड़ी टीम मैच विकेट इकॉनमी बेस्ट आंकड़ा
1. नूर अहमद चेन्नई सुपर किंग्स 6 12 7.90 4/18
2. शार्दुल ठाकुर  लखनऊ सुपर जायन्ट्स  11 10.38 4/34
3. प्रसिद्ध कृष्णा  गुजरात टाइटंस 10 6.95 3/24
4. साई किशोर  गुजरात टाइटंस 6 10 8.47 3/30
5. मोहम्मद सिराज  गुजरात टाइटंस 6 10 8.50 4/17

 

ये भी पढ़ें :- 

अभिषेक शर्मा ने शतक के बाद पर्ची निकाल मनाया जश्न तो ट्रेविस हेड ने खोला बड़ा राज, कहा - पिछले छह मैच से वो...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share