IPL 2025 में लगातार दो जीत के बाद आरसीबी को सता रहा यह डर, टीम डायरेक्टर ने उठाए सवाल, बोले- बहुत भागदौड़...

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 में लगातार दो जीत के साथ शुरुआत की है. उसने कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमों को उनके घर जाकर हराया है.

Profile

SportsTak

Royal Challengers Bengaluru's Virat Kohli (L) and Rajat Patidar in frame

Royal Challengers Bengaluru's Virat Kohli (L) and Rajat Patidar in frame

Highlights:

आरसीबी ने आईपीएल 2025 में लगातार दो जीत के साथ खाता खोला है.

आरसीबी को अगले 13 दिन में पांच मैच खेलने हैं जिनमें से दो बाहर हैं.

आरसीबी आईपीएल 2025 में अपना पहला घरेलू मैच गुजरात टाइटंस से खेलेगी.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 में लगातार दो जीत के साथ शुरुआत की है. उसने कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमों को उनके घर जाकर हराया है. अब 2 अप्रैल को आरसीबी चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपने घर पर पहला मैच खेलेगी जिसमें उसका सामना गुजरात टाइटंस के साथ है. लेकिन टीम डायरेक्टर मो बोबाट ने शेड्यूल को लेकर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि आने वाले दिन उनकी टीम के लिए काफी भागदौड़ भरे रहेंगे. ऐसे में वह खिलाड़ियों को ताजा रखने की कोशिश कर रहे हैं. आरसीबी की दिक्कतें मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के बाद बढ़ेगी. तब इस टीम को 22 दिन के अंदर सात मैच खेलने हैं और इनमें से सात दिन सफर करना होगा. 

बोबाट ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि आपको शेड्यूल का सामना करना होता है. हमने पहले दो मैचों के जरिए अपने खेल के बारे में संदेश भेजने की कोशिश की. इसलिए अब इसके जरिए हम ग्रुप को आगे मोटिवेट करेंगे. इसलिए मुझे यह बड़ी दिक्कत नहीं लगती. मुझे लगता है कि शेड्यूल में हमारे सामने जो सबसे बड़ी चुनौती है वह सफर से जुड़ी है. हम शुरुआत में आराम मिला है. लेकिन बीच में काफी व्यस्तता है. मुझे लगता है कि इस मैच के बाद हम 22 दिन में सात मैच खेलेंगे जिनमें सात यात्रा के दिन हैं. यह बहुत भागदौड़ वाला शेड्यूल है.' आरसीबी को अगले 13 दिन में पांच मैच खेलने हैं. इसके तहत मुंबई इंडियंस (बाहर), दिल्ली कैपिटल्स (घर), राजस्थान रॉयल्स (बाहर) और पंजाब किंग्स (घर) शामिल है. 

आरसीबी डायरेक्टर ने बेंगलुरु में खेलने पर क्या कहा

 

आरसीबी के डायरेक्टर ने कहा कि उनका ध्यान टीम के गेंदबाजों को तरोताजा रखने पर है. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि उनकी बॉलिंग चिन्नास्वामी के बल्लेबाजों की मददगार पिच पर कमाल करेगी. बोबाट ने कहा, 'मेरी रुचि इस बात में ज्यादा है कि हम लड़कों को किस तरह से ताजा रखें और जिस तरह से हम खेलना चाहते हैं वैसे खेलें. थोड़ा अजीब लगता है कि हमारे दो मैच हो चुके हैं लेकिन अभी तक हम घर पर नहीं खेले हैं. इसलिए मैं रोमांचित हूं. मुझे लगता है कि सभी को पता है कि बेंगलुरु में जो पिच मिलेगी उससे क्या उम्मीद करनी है. यहां विकेट अच्छा है. बाउंड्री छोटी है. इसलिए यहां बड़े स्कोर के मुकाबले होते हैं. हमारा मानना है कि हमारे पास ऐसी बॉलिंग है जिसके पास स्किल्स है और वह यहां पर बॉलिंग की चुनौती का सामना कर सकती है.'
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share