IPL 2025 सीजन को जहां भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा में बढ़ते तनाव के चलते जहां एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया. वहीं ये सीजन टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए कुछ ख़ास नहीं जा रहा है. पंत अभी तक आईपीएल 2025 सीजन के 11 मैचों में 128 रन ही बना सके हैं और उनकी टीम भी ग्यारह मैचों में छह मैच हार चुकी है. अब ऋषभ पंत की फॉर्म को लेकर संजर बांगर ने बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
संजय बांगर ने पंत पर क्या कहा ?
लखनऊ सुपर जायन्ट्स के कप्तान ऋषभ पंत की फॉर्म को लेकर संजय बांगर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा,
इस बात को मानना पडेगा कि वो सफ़ेद गेंद के खेल को अभी तक पूरी तरह से समझ नहीं सके हैं. इसमें कोई शक नहीं कि वह टेस्ट क्रिकेट में एक शानदार बल्लेबाज हैं. लेकिन इस सीजन मैंने देखा कि वह विकेट के पीछे से शॉट खेलते हुए कई बार आउट हुए हैं.
संजय बांगर ने आगे कहा,
ऋषभ पंत की अगर आप कोई अच्छी पारी को देखेंगे तो उन्होंने रन बनाने के लिए कहां खेला? कवर की तरफ खेला, आगे बढ़कर स्स्मने की तरफ मारा, मिड विकेट में खेला, लेकिन यहां पर वह रिवर्स स्वीप लगा रहे हैं. मेरे हिसाब से थोड़ा कन्फ्यूज हो गए हैं और भूल गए हैं कि उनका सबसे अच्छा गेम तब होता, जब वह जमीनी शॉट खेलकर रन बनाने के लिए जाते.
ऋषभ पंत की फॉर्म से उनकी टीम लखनऊ सुपर जायन्ट्स भी आईपीएल में अभी तक कुछ ख़ास नहीं कर सकी है. लखनऊ की टीम 11 में सिर्फ पांच मैच जीत सकी और उसे बाकी छह में हार का सामान करना पड़ा. अब लखनऊ को प्लेऑफ के लिए दावेदारी ठोकनी है तो बाकी के तीनों मैच जीतने होंगे.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT