आईपीएल 2025 ऑक्शन के दूसरे दिन अजीब नजारा देखने को मिला. इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज विल जैक्स को मुंबई इंडियंस ने 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा. यह खिलाड़ी पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेला था. ऐसे में इस फ्रेंचाइज के बाद राइट टू मैच का ऑप्शन था लेकिन उसने ऐसा नहीं किया. इसके बाद मुंबई को जैक्स मिल गए. ऐसा होने पर मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी कुर्सी से उठे और सीधे आरसीबी की टेबल के पास गए. उन्होंने बेंगलुरु के सीईओ प्रथमेश मिश्रा से हाथ मिलाया. उन्होंने एक तरह से जैक्स के लिए आरटीएम इस्तेमाल नहीं करने पर शुक्रिया कहा.
ADVERTISEMENT
जैक्स दो करोड़ रुपये की बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरे. उन्होंने पिछले सीजन में आरसीबी के लिए खेलते हुए शानदार खेल दिखाया था. इसमें गुजरात टाइटंस के खिलाफ लगाया गया एक शतक भी शामिल था. आईपीएल 2025 ऑक्शन में जैक्स का नाम आने पर मुंबई ने पहले इंतजार किया फिर पैडल उठाया. इसके बाद पंजाब किंग्स ने भी बोली लगाई. दोनों ने लगातार बोली लगाना जारी रखा और इससे जैक्स की कीमत पांच करोड़ रुपये तक पहुंच गई. आखिर में 5.25 करोड़ रुपये के दांव पर पंजाब पीछे हट गई. अब जैक्स मुंबई में जाते दिख रहे थे. लेकिन आरसीबी के पास आरटीएम था. ऑक्शनर मल्लिका सागर ने पूछा कि क्या जैक्स के लिए आरटीएम लगाया जाएगा लेकिन जवाब इनकार में आया.
विल जैक्स का कैसा रहा आईपीएल रिकॉर्ड
इस तरह जैक्स मुंबई इंडियंस का हिस्सा बन गए. इस फैसले के बाद मुंबई की टेबल पर खुशी की लहर थी. आकाश को मुख्य कोच महेला जयवर्धने और मां नीता अंबानी से शाबाशी मिली. बाद में आकाश आरसीबी की तरफ गए और वहां जाकर हाथ मिलाया. 26 साल के जैक्स ने आरसीबी के लिए आईपीएल 2024 में आठ मैच खेले थे. इनमें 175.57 की स्ट्राइक रेट से 230 रन बनाए थे. उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया था. उन्होंने दो विकेट भी लिए थे. जैक्स ने टी20 इंटरनेशनल में 23 मुकाबले खेले हैं. इनमें 136.78 की स्ट्राइक रेट से 383 रन बनाए. साथ ही एक विकेट भी निकाला हैं.