इंग्लैंड के हैरी ब्रूक को आईपीएल 2025 से हटने के बाद दो साल के लिए बैन कर दिया गया है. दिल्ली कैपिटल्स ने इस खिलाड़ी को 6.25 करोड़ रुपये में लिया था. हैरी ब्रूक ने देश के लिए खेलने पर ध्यान देने का कारण बताते हुए आईपीएल से नाम वापस ले लिया. उन पर लगाए बैन पर काफी चर्चा हो रही है. अब इस मसले पर आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल का बयान सामने आया है. उन्होंने बैन को सही ठहराया और विदेशी खिलाड़ियों को भी सावधान किया.
ADVERTISEMENT
धूमल ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, 'टीमें ऑक्शन के दौरान एक रणनीति के तहत किसी खिलाड़ी को चुनती है. अगर किसी खिलाड़ी ने भी टूर्नामेंट से बिना किसी वैध कारण के हटने का फैसला किया तो इससे टीम के पूरे गेम प्लान पर असर पड़ता है और टूर्नामेंट भी प्रभावित होता है.'
बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले बैन का नियम लागू किया था. पिछले कुछ सीजन में लगातार देखा गया था कि विदेशी खिलाड़ी निजी वजहों का हवाला देते हुए आईपीएल से हट जा रहे थे. साथ ही कई खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में शामिल नहीं होते थे. वे मिनी ऑक्शन में आते जहां उन्हें मोटी रकम मिलती थी. ऐसे में फ्रेंचाइज की शिकायत बीसीसीआई को मिल रही थी. इस पर कदम उठाते हुए भारतीय बोर्ड ने तय कर दिया था कि सभी खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन में नाम देना होगा. साथ ही अगर कोई खिलाड़ी चोट के अलावा किसी कारण से आईपीएल से नाम वापस लेता है तो वह अगले दो सीजन भी नहीं खेल पाएगा.
आईपीएल चेयरमैन ने इंपेक्ट प्लेयर नियम को किया सपोर्ट
धूमल ने आईपीएल में इंपेक्ट प्लेयर नियम को बनाए रखने पर सहमति जताई. उन्होंने कहा, 'फैंस और ब्रॉडकास्टर्स से हमें काफी सकारात्मक जवाब मिले. इसने खेल की गुणवत्ता को ऊपर पहुंचा दिया. इसे ध्यान में रखते हुए हमने इस नियम को 2027 तक बढ़ा दिया. जहां तक बात भारतीय ऑलराउंडर्स को तैयार करने की है तो आईपीएल ने गेंदबाजों व बल्लेबाजों के बेंचमार्क ऊपर कर दिए हैं. इससे ऑलराउंडर्स के बेंचमार्क भी ऊपर जाएंगे.'
ADVERTISEMENT