इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में आने वाले समय में 94 मैच देखने को मिल सकते हैं. अभी 74 मुकाबले खेले जाते हैं और 2027 के सीजन तक ऐसा रह सकता है. लेकिन 2028 के सीजन से आईपीएल में 20 मैच बढ़ सकते हैं. आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने ऐसे संकेत दिए हैं. उनका कहना है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) गंभीरता से इस पर विचार कर रहा है कि अगले साइकल से सभी टीमों को पूरे होम और अवे मैच खेलने को मिले. ऐसा अगले मीडिया राइट्स की साइकल की शुरुआत यानी 2028 से हो सकता है. लेकिन बीसीसीआई अभी टीमों की संख्या को 10 से ज्यादा नहीं बढ़ाएगा.
ADVERTISEMENT
धूमल ने ESPNcricinfo से बात करते हुए कहा कि आईसीसी और बीसीसीआई सब जगह बात हो रही है. उन्होंने कहा, 'निश्चित रूप से यह एक मौका है. हम लोग आईसीसी में बात कर रहे हैं. बीसीसीआई में अंदर भी बात चल रही है. फैंस का द्विपक्षीय और आईसीसी इवेंट्स, फ्रेंचाइज क्रिकेट और टी20 क्रिकेट को लेकर जिस तरह से फैंस का रवैया बदला है, उसे देखते हुए हमें इस बारे में ज्यादा गंभीरता से बात करनी होगी और देखेंगे कि हम किस तरह से खेल में शामिल लोगों के लिए ज्यादा से ज्यादा अच्छा काम कर सकते हैं.'
2025 से बढ़ाई जानी थी मैचों की संख्या
आईपीएल में 2022 में टीमों की संख्या 10 होने के बाद से कुल 74 मैच खेले जा रहे हैं. पहले योजना थी कि 2025 के सीजन से 84 मुकाबले हो सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हो सका. अभी आईपीएल में 10 टीमों को वर्चुअल ग्रुप में बांटा जाता है. इसके तहत हर टीम अपने ग्रुप की सभी टीमों से होम और अवे मैच खेलती है. दूसरे ग्रुप की एक टीम से उसका होम और अवे मुकाबला रहता है लेकिन बाकी चार से केवल एक ही मैच होता है.
अरुण धूमल ने मैचों की संख्या बढ़ाने पर क्या कहा
धूमल ने मैचों की संख्या बढ़ाने पर कहा,
आदर्श रूप स हम बड़ी विंडो चाहते हैं या 74 से 84 या 94 मैच तक जाना चाहते हैं. जिससे हर टीम को हर टीम के साथ होम और अवे मैच खेलने को मिले. इसके लिए 94 मैच चाहिए. द्विपक्षीय क्रिकेट और आईसीसी इवेंट को लेकर जिस तरह का हमारा कमिटमेंट है और जैसी विंडो है उसे अभी यह संभव नहीं है. लेकिन जिस तरह से चीजें बदल रही हैं हो सकता है कि किसी पॉइंट पर हम बदलाव करें. काफी क्रिकेट हो रहा है. हम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट खेलकर आए, फिर चैंपियंस ट्रॉफी थी और इसके बाद आईपीएल. इस वजह से यह फैसला हुआ कि 2025 में 74 से 84 मैच पर जाना सही नहीं रहेगा. लेकिन जब भी हमें लगेगा कि समय सही है तब हम फैसला ले लेंगे.
2008 में जब आईपीएल का आगाज हुआ था तब 59 मैच खेले जाते थे. 2010 में जब टीमों की संख्या बढ़ी तो मैच बढ़े और 2013 तक 60 से लेकर 76 तक मैच होने लगे. 2014 से 2021 तक आईपीएल में 60 मैच होते रहे. 2022 से यह संख्या 74 हो गई.
ADVERTISEMENT