आईपीएल 2025 सीजन के लिए रिटेंशन का ऐलान हो चुका है. सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपनी अपनी रिटेन और रिलीज लिस्ट जारी कर दी है. रिटेन लिस्ट में कई बड़े नाम हैं जिन्हें करोड़ों रुपए मिले हैं लेकिन वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें अनकैप्ड के तौर पर चुना गया है. लेकिन इस दौरान साल 2024 में टीम की कप्तानी करने वाले दिग्गज खिलाड़ियों को उनकी फ्रेंचाइज ने रिटेन नहीं किया है जिसका नतीजा ये है कि ये खिलाड़ी अब मेगा नीलामी में जाएंगे.
ADVERTISEMENT
ऐसे में चलिए जानते हैं वो 4 कप्तान जिन्हें उनकी फ्रेंचाइज ने रिटेन नहीं किया है. आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने साफ कह दिया था कि हर फ्रेंचाइज 6 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती है.
रिटेंशन स्लैब
पहला रिटेंशन- 18 करोड़ रुपए
दूसरा रिटेंशन- 14 करोड़ रुपए
तीसरा रिटेंशन- 11 करोड़ रुपए
चौथा रिटेंशन- 18 करोड़ रुपए
पांचवां रिटेंशन- 14 करोड़ रुपए
अनकैप्ड- 4 करोड़ रुपए
ऋषभ पंत
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रह चुके ऋषभ पंत को उनकी फ्रेंचाइज ने रिलीज कर दिया है. दिल्ली ने पंत को कप्तान के तौर पर रिटेन नहीं किया और इसके पीछे पहले से ही कहा जा रहा था कि वो मेगा नीलामी में जाना चाहते थे. ऐसे में पंत को या तो आरसीबी, या फिर पंजाब किंग्स में शामिल हो सकते हैं. हालांकि अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि वो किस फ्रेंचाइज में जाएंगे. साल 2024 सीजन में पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम छठे पायदान पर रही थी और टीम को 14 मैचों में 7 में जीत मिली थी.
केएल राहुल
केएल राहुल को लेकर शुरुआत से ही कहा जा रहा था कि वो इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ छोड़ देंगे. और ऐसा ही हुआ क्योंकि उनकी फ्रेंचाइज ने उन्हें रिटेन नहीं किया है. पिछले सीजन में टीम के मालिक और राहुल के बीच मैदान पर विवाद हुआ था जिसके बाद से ही कहा जाने लगा था कि राहुल टीम का साथ छोड़ देंगे. ऐसे में राहुल नीलामी में एंट्री कर चुके हैं. कहा जा रहा है कि उन्हें आरसीबी ले सकती है.
श्रेयस अय्यर
केकेआर के कप्तान रहे श्रेयस अय्यर की बदौलत टीम ने साल 2024 का खिताब जीता था. लेकिन अब अय्यर टीम से अलग हो चुके हैं. केकेआर ने उन्हें रिटेन नहीं किया है और इस तरह अय्यर भी नीलामी में उतर चुके हैं. अय्यर किस टीम में जाएंगे फिलहाल अब तक कुछ साफ नहीं हो पाया है.
फाफ डुप्लेसी
40 साल के डुप्लेसी की कप्तानी में आरसीबी की टीम पिछले तीन सालों से खिताब नहीं जीत पा रही है. ऐसे में डुप्लेसी को अब आरसीबी ने रिलीज कर दिया है और इसी के साथ वो भी नीलामी में उतर चुके हैं. डुप्लेसी की कप्तानी में आरसीबी की टीम साल 2024 में चौथे पायदान पर रही थी.
सभी 10 टीमों के पास नीलामी के लिए बचे अब इतने रुपए:
मुंबई इंडियंस
नीलामी के लिए पैसे बचे: 45 करोड़ रुपए ( 120 करोड़ में से)
सनराइजर्स हैदराबाद
नीलामी के लिए पैसे बचे: 45 करोड़ रुपए (120 करोड़ में से)
चेन्नई सुपर किंग्स
नीलामी के लिए पैसे बचे: 65 करोड़ रुपए ( 120 करोड़ में से)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
नीलामी के लिए पैसे बचे: 83 करोड़ रुपए ( 120 करोड़ में से)
लखनऊ सुपर जायंट्स
नीलामी के लिए पैसे बचे: 69 करोड़ रुपए ( 120 करोड़ में से)
पंजाब किंग्स
नीलामी के लिए पैसे बचे: 110.5 करोड़ रुपए (120 करोड़ में से)
राजस्थान रॉयल्स
नीलामी के लिए पैसे बचे: 41 करोड़ रुपए (120 करोड़ में से)
दिल्ली कैपिटल्स
नीलामी के लिए पैसे बचे: 73 करोड़ रुपए (120 करोड़ में से)
कोलकाता नाइट राइडर्स
नीलामी के लिए बची हुई राशि: 51 करोड़ रुपये (120 करोड़ रुपये में से)
गुजरात टाइटन्स
नीलामी के लिए बची हुई राशि: 69 करोड़ रुपये (120 करोड़ रुपये में से)
ये भी पढ़ें: