इशान किशन ने ये क्या किया? बिना OUT हुए पवेलियन गए तो अंपायर भी हो गया घनचक्कर, फैंस बोले - फिक्सिंग...VIDEO

हैदराबाद के लिए नंबर तीन पर खेलने वाले इशान किशन एक बड़ी गलती कर बैठे और बिना आउट हुए पवेलियन गए तो फैंस ने उनको ट्रोल कर दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

The ball did not hit Ishan Kishan's bat during the match

मैच के दौरान इशान किशन के बल्ले पर नहीं लगी गेंद

Highlights:

इशान किशन बिना आउट हुए पवेलियन गए

इशान किशन को फैंस बोले फिक्सर

आईपीएल 2025 सीजन का 41वां मुकाबला हैदराबाद के मैदान में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हुआ. इस मुकाबले में हैदराबाद के लिए नंबर तीन पर खेलने आए इशान किशन एक बड़ी गलती कर बैठे. पिछले सीजन तक मुंबई से खेलने वाले इशान किशन जब मुंबई के ही सामने बैटिंग करने आए तो बिना आउट हुए पवेलियन चले गए, जिससे अंपायर को कन्फ्यूजन के चलते आउट देना पड़ा तो अब सोशल मीडिया में फैंस उनको फिक्सर बुला रहे हैं. 

इशान किशन ने क्या बेवकूफी कर दी ?


दरअसल, हैदराबाद के राजीव गांधी मैदान में ट्रेविस हेड मुंबई के सामने खाता भी नहीं खोल सके और चलते बने. इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए इशान किशन ट्रेंट बोल्ट के सामने पारी के तीसरे ओवर में बड़ी बेवकूफी कर बैठे. ट्रेंट बोल्ट की पहली गेंद पिच पर पड़ने के बाद लेग साइड की तरफ गई. इस पर इशान किशन ने शॉट खेला और गेंद मिस हुई तो मुंबई के विकेट कीपर ने आसानी से गेंद को लपका. जिस पर मुंबई के खिलाड़ियों ने अपील भी नहीं कि लेकिन इशान किशन चलते बने तो अंपायर ने आउट दे दिया. लेकिन रिव्यू में देखने पर पता चला कि इशान किशन के बल्ले से नहीं बल्कि गेंद उनके थाई पैड पर लगी थी. लेकिन वह ये चीज समझ नहीं सके और एक रन पर चलते बने. 

इशान किशन पर लगा फिक्सर का दाग! 


इशान किशन जब बिना आउट हुए पवेलियन चले गए तो उसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस उनको काफी ट्रोल करने लगे. इशान किशन पिछले कई सालों से आईपीएल में मुम्बई इंडियंस के लिए खेल रहे थे. लेकिन मुंबई के सामने जब वह बिना आउट हुए चले गए तो फैंस ने सोशल मीडिया में उनको फिक्सर कहना शुरू कर दिया. जबकि मैच फिक्सिंग टर्म भी ट्रेंड होने लगा. 


हैदराबाद के 13 रन पर गिर चार विकेट 


वहीं मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत सही नहीं और उसके 13 रन के स्कोर तक चार विकेट गिर चुके थे. जबकि इसके बाद 12 रन बनाकर अनिकेत वर्मा भी चलते बने. 35 पर पांच विकेट खोने वाली हैदराबाद के लिए हेनरिक क्लासेन ने मोर्चा संभाला और खबर लिखे जाने तक फिफ्टी जड़ दी थी. जिससे हैदराबाद ने 15 ओवर में 90 रन पांच विकेट के नुकसान पर बना लिए थे. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share