'हर बॉल पर डंडा उड़ा दो', जसप्रीत बुमराह ने राजस्थान के तुषार देशपांडे को दिया सफलता का मंत्र, कहा - बल्लेबाज एक छक्का मार देता है तो...VIDEO

IPL 2025 : आईपीएल 2025 सीजन में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने लगातार छह मुकाबले जीतकर अब प्लेऑफ की तरह मजबूत कदम बढ़ा दिया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Jasprit Bumrah gives tips to Tushar Deshpande

तुषार देशपांडे को टिप्स देते जसप्रीत बुमराह

Highlights:

मुंबई इंडियंस ने लगातार जीते छह मुकाबले

जसप्रीत बुमराह ने राजस्थान के गेंदबाजों को दिया मंत्र

आईपीएल 2025 सीजन में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने दमदार वापसी की है. पहले पांच में चार मैच हारने के बाद अब मुंबई की टीम लगातार छह मुकाबले जीत चुकी है. जिसके चलते उनकी टीम 14 अंकों के साथ टॉप पर चल रही है. इस बीच राजस्थान रॉयल्स को उनके घर में हराने के बाद मुंबई के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह राजस्थान के तुषार देशपांडे को सफतला का मंत्र देते नजर आए. जिसका वीडियो सामने आया है. 


बुम्रह ने तुषार देशपांडे से क्या कहा ?

आईपीएल 2025 सीजन के बीच जसप्रीत बुमराह ने चोट के बाद फिट होकर वापसी करते हुए अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. बुमराह आईपीएल 2025 सीजन की सात पारियों में 11 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. उन्होंने तुषार देशपांडे को समझाते हुए राजस्थान रॉयल्स द्वारा जारी वीडियो में कहा, 

 

थोड़ा माइंडसेट अग्रेसिव होना चाहिए और अग्रेसिव का मलतब ये नहीं कि हर बॉल पर डंडा उड़ा दो. लेकिन मैं हमेशा अच्छा बॉल फेंकूंगा और मैं आउट करने के लिए जाना चाहूंगा. अगर बल्लेबाज एक छक्का मार देता है तो कहना है कि चल मार ले और कितना मरेगा? तू मार तो ठीक है फिर मैं अगली गेंद और जोर लगा के डालूंगा. 


 

मुंबई का अब किससे होगा मुकाबला ?

जसप्रीत बुमराह भारत के इस समय सर्व्श्रेस्थ गेंदबाजों में से एक हैं और वह तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया में अपनी जगह पक्के कर चुके हैं. जबकि आईपीएल इतिहास में वह अभी तक 140 मैचों में 176 विकेट हासिल कर चुके हैं. इतना ही नहीं बुमराह अब अपनी घातक गेंदबाजी से मुंबई को पहले प्लेऑफ और उसके बाद रिकॉर्ड छठी बार आईपीएल खिताब दिलाना चाहेंगे. मुंबई का सामना छह मई को फॉर्म में चलने वाली गुजरात से वानखेड़े के मैदान में होगा. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share