जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट लेकर लखनऊ सुपर जायंट्स की तोड़ी कमर, मुंबई के लिए जो कोई नहीं कर पाया वो इस गेंदबाज ने कर दिखाया

जसप्रीत बुमराह ने नया कमाल कर दिया है. बुमराह अब आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

हार्दिक पंड्या संग जश्न मनाते जसप्रीत बुमराह

Story Highlights:

जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है

बुमराह अब आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं

जसप्रीत बुमराह ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा दिया है. मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच वानखेड़े के मैदान पर खेले गए मुकाबले में उन्होंने ये कमाल किया. इस तरह उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़े. बुमराह को तीसरे ओवर में हार्दिक पंड्या गेंदबाजी में लाए. इस दौरान मुंबई की टीम 216 रन डिफेंड कर रही थी. तभी बुमराह ने 9 रन पर एडन मार्करम को चलता कर दिया. 

बुमराह ने मलिंगा को छोड़ा पीछे

बुमराह ने इस मैच में लसिथ मलिंगा का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दियाय ऐसे में वो अब मुंबई के लिए आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है. बुमराह के नाम अब 171 विकेट हो चुके हैं.  मलिंगा के नाम ये रिकॉर्ड साल 2011 सीजन से था. इससे पहले हरभजन सिंह और ड्वेन ब्रावो के नाम ये रिकॉर्ड था. 

'बहुत कंजूस है', अफगानिस्तान के बैटर को गुजरात के खिलाड़ी ने बल्ला देने से किया मना, मायूस चेहरे के साथ खिलाड़ी ने छोड़ा मैदान, VIDEO

बुमराह ने आईपीएल इतिहास में एक टीम के लिए खेलते हुए किसी पेसर के जरिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बनाया है. मलिंगा ने भी यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था, जबकि ड्वेन ब्रावो और भुवनेश्वर कुमार इस सूची में उनके करीब हैं. आईपीएल में एक टीम के लिए बुमराह से ज्यादा विकेट सिर्फ कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर सुनील नरेन (190) के नाम हैं.

बुमराह मुंबई इंडियंस के लिए 170 से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी और एक ही टीम के लिए ऐसा करने वाले एकमात्र पेसर भी बन गए. 31 साल के बुमराह अब आईपीएल इतिहास में भुवनेश्वर (190) और ड्वेन ब्रावो (183) के बाद तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पेसर भी हैं. बुमराह ने 2013 में MI के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया और तब से ही वे फ्रेंचाइज का हिस्सा बने हुए हैं. 2018, 2022 और 2025 की मेगा नीलामी से पहले उन्हें रिटेन करने से पहले फ्रेंचाइज ने उन्हें 1.2 करोड़ रुपए में फिर से साइन किया था. वह इस साल 18 करोड़ रुपए के वेतन के साथ MI स्क्वाड में सबसे अधिक वेतन पाने वाले खिलाड़ी हैं.

भारतीय तेज गेंदबाजी के दिग्गज कायरन पोलार्ड और रोहित शर्मा के अलावा मुंबहई के लिए सभी पांच खिताब जीतने वाली टीमों का हिस्सा बनने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं.


DC vs RCB toss: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर ली बॉलिंग, यह युवा सितारा करेगा डेब्यू, दिल्ली में दिग्गज की वापसी, देखिए प्लेइंग इलेवन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share