जसप्रीत बुमराह की मुंबई इंडियंस की टीम में एंट्री, फ्रेंचाइज ने पोस्ट किया बच्चे-पत्नी संग भावुक कर देने वाला VIDEO

जसप्रीत बुमराह की मुंबई इंडियंस की टीम में एंट्री हो चुकी है. चोट से रिकवरी के बाद अब वो टीम से जुड़ चुके हैं. फ्रेंचाइज ने वीडियो के जरिए इसकी पुष्टि की.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन

Highlights:

जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस से जुड़ चुके हैं

फ्रेंचाइज ने वीडियो पोस्ट किया है

टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस के स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह की टीम के भीतर ऑफिशियल तौर पर एंट्री हो चुकी है. इसकी पुष्टि खुद मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइज ने की है. टीम ने इंस्टाग्राम पर भावुक कर देने वाला वीडियो डाल जिसमें बुमराह की पत्नी संजना गणेशन की आवाज सुनाई दे रही है. संजना इस दौरान अपने बच्चे को बुमराह की कहानी सुना रही हैं जिसमें वो शावक और शेर के बारे में बात कर रही हैं.

बुमराह का वीडियो वायरल

फ्रेंचाइज के जरिए पोस्ट किए गए वीडियो में संजना कहती हैं कि, अंगद, मैं तुम्हें एक कहानी सुनाता हूं. 2013 में, इस जंगल में एक शावक आया था. रनों, छक्कों और बाउंड्री से भरा जंगल. जहां हर कोई डरा हुआ था, उसने हिम्मत दिखाई. इतने सालों में, उसने कई लड़ाइयां लड़ीं. उसने अपने अस्तित्व के लिए, अपने स्वाभिमान के लिए लड़ाई लड़ी. वह जीता. वह हारा, लेकिन कभी हार नहीं मानी! इन लड़ाइयों ने उसके शरीर पर निशान छोड़ दिए. लेकिन इन निशानों ने उसे नहीं रोका. कभी शावक था, अब शेर है. शेर वापस आ गया है! वह फिर से इस जंगल का राजा बनने के लिए वापस आ गया है.

माना जा रहा है कि बुमराह पहले ही मुंबई के लिए अभ्यास मैच खेल चुके हैं. ऐसे में वो शायद आज भी एक मैच खेलें. ऐसे में अगर सबकुछ ठीक रहता है तो हम उन्हें सोमवार को आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में देख सकते हैं.

चोट के चलते बाहर थे बुमराह

बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए. इस वजह से वह सीरीज के आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में बॉलिंग नहीं कर पाए थे. समझा जाता है कि उन्हें पीठ में वहीं दिक्कत हुई जहां पर 2023 में उन्होंने सर्जरी कराई थी. इसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें पूरी तरह से आराम की सलाह दी. बुमराह ने बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में रिहैब किया.

मुंबई ने दिए हैं 18 करोड़

मुंबई ने आईपीएल 2025 से पहले बुमराह को 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. वे 2013 से इस टीम का हिस्सा हैं और मुख्य बॉलर हैं. बुमराह 2023 में भी कमर की चोट के चलते आईपीएल नहीं खेल पाए थे. आईपीएल 2025 में मुंबई ने अभी तक चार मैच खेले हैं और इनमें से तीन में शिकस्त मिली है. वह अंक तालिका में अभी सातवें स्थान पर है.

ये भी पढ़ें: 

IPL 2025 Orange Cap Holder: दिल्ली- राजस्थान की जीत के बाद किस बैटर को फायदा, पूरी लिस्ट यहां

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share