जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2025 के शुरुआती मैचों से बाहर हो गए हैं. मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने का कहना है कि लीग के शुरुआती दौर में बुमराह का ना होना एक चैलेंज है. उन्होंने बुमराह के जल्दी टीम से जुड़ने की उम्मीद जताई है. बुधवार को मुंबई में मीडिया से बातचीत में जयवर्धने ने बुमराह की फिटनेस अपडेट भी दी. उन्होंने बताया कि बुमराह बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिकवरी कर रहे हैं. उन्होंने कहा-
ADVERTISEMENT
जसप्रीत बुमराह फिलहाल एनसीए में है.उन्होंने अभी-अभी प्रोग्रेस शुरू किया है. हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि उन पर
बीसीसीआई मेडिकल टीम] क्या फीडबैक है.फिलहाल सब कुछ ठीक चल रहा है, मगर जाहिर है यह दिन-प्रतिदिन के आधार पर है. वह अच्छी स्पिरिट में हैं. उनका ना होना एक चुनौती है. वह दुनिया के बेस्ट गेंदबाजों में से एक है और वह कई सालों से हमारे एक शानदार खिलाड़ी रहे हैं.
जयवर्धने ने आगे कहा-
हमें या तो इंतजार करना होगा या फिर किसी और को आगे आने का मौका तलाशना होगा. मैं इसे इसी तरह देखता हूं. यह हमें कुछ चीजें आजमाने और यह देखने का मौका देता है कि चीजें कैसे काम करती हैं.
बुमराह ने 2013 में आईपीएल में डेब्यू किया था और वह तक से मुंबई इंडियंस का ही हिस्सा है.उन्होंने 133 मैचों में 165 विकेट लिए हैं. मुंबई की टीम में ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर और रीस टॉपली जैसे अन्य फ्रंटलाइन तेज गेंदबाज हैं.साथ ही कप्तान हार्दिक पंड्या, ऑलराउंडर और अनकैप्ड भारतीय गेंदबाज अश्विनी कुमार, सत्यनारायण राजू और अर्जुन तेंदुलकर भी हैं.
सिडनी टेस्ट में लगी थी चोोट
बुमराह पीठ की चोट से रिकवरी कर रहे हैं, जो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच के दौरान सिडनी में लगी थी. चोट की वजह से वह चैंपियंस ट्रॉफी भी नहीं खेल पाए थे. आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी.