बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) से मंजूरी मिलने के बाद स्टार भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस से जुड़ गए हैं और बीते दिना यानी छह अप्रैल को उन्होंने अपने पहले प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया.मुंबई इंडियंस के लिए अब तक खेले 133 आईपीएल मैचों में 165 विकेट लेने वाले बुमराह अपने पहले नेट्स सेशन में शानदार लय में दिखे.मुंबई इंडियंस ने बुमराह की प्रैक्टिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें वह एक जबरदस्त यॉर्कर फेंकते और अपनी टीम के साथी को घुटनों पर लाते हुए नजर आ रहे हैं.
ADVERTISEMENT
पैर का अंगूठा वाली बुमराह की गेंद का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पांच जनवरी 2025 के बाद से ही चोट की वजह से क्रिकेट मैदान से दूर रहे बुमराह सोमवार को वापसी कर सकते हैं. आईपीएल के इस सीजन के 20वें मैच में सात अप्रैल को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम वानखेड़े स्टेडियम में आमने सामने होगी.इस मैच से पहले मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने पुष्टि की ह कि बुमराह आरसीबी के खिलाफ होने वाले मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध हैं. जयवर्धने ने कहा-
वह उपलब्ध हैं. वह आज ट्रेनिंग कर रहे हैं, इसलिए उन्हें कल (सोमवार, 7 अप्रैल) उपलब्ध होना चाहिए.
ये भी पढ़ें :- 'पहले बल्लेबाज आसानी से हिट करते थे', SRH की कमर तोड़ने के बाद नए सलाइवा नियम पर सिराज की बड़ी बात
उन्होंने आगे कहा-
वह कल रात (शनिवार 5 अप्रैल) पहुंचे और मुझे लगता है कि उन्होंने एनसीए के साथ अपने सेशन को फाइनल किया. उन्हें हमारे फिजियो को सौंप दिया गया है. तो हां आज उन्हें गेंदबाजी करनी चाहिए. सब ठीक है और वह कल (सोमवार, 7 अप्रैल) खेलेंगे.
जयवर्धने के अनुसार मुंबई इंडियंस टीम मैनेजमेंट बुमराह से बहुत अधिक उम्मीद नहीं कर रहा है, क्योंकि वह तीन महीने से अधिक समय के बाद वापसी कर रहे हैं. बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच में सिडनी टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे. जिस वजह से वह काफी समय से भारतीय टीम से भी बाहर हैं.
ADVERTISEMENT