RCB vs MI: वानखेड़े के मैदान पर टकराने के लिए तैयार जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली, जानें किसमें कितना दम

RCB vs MI: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले में हर किसी की नजर जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली पर ही होगी.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

विराट कोहली का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते जसप्रीत बुमराह

Highlights:

मुंबई और बेंगलुरु के बीच आईपीएल मुकाबला खेला जाएगा

ये मुकाबला बुमराह और विराट कोहली के बीच की भी है

RCB vs MI IPL 2025: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें एक दूसरे से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 7 अप्रैल को खेला जाएगा. इस बीच मुंबई इंडियंस के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पूरी तरह फिट हो चुके हैं और उम्मीद की जा रही है कि बेंगलुरु के खिलाफ वो अपना मुकाबला खेलेंगे. बुमराह बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में खेले गए आखिरी टेस्ट के बाद से अब तक मैदान पर नहीं उतरे हैं. इस चोट के चलते उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भी मिस की थी. 

बुमराह शनिवार को मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हुए. और इस दौरान उन्होंने दो ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया. ऐसे में अगर बुमराह मैच खेलते हैं इससे टीम की गेंदबाजी लाइनअप और ज्यादा मजबूत हो जाएगी. 

बुमराह ने आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ ही अपना डेब्यू किया था और उस मुकाबले में उन्होंने विराट कोहली को आउट किया था. दोनों ही खिलाड़ी अब काफी आगे आ चुके हैं. ऐसे में एक बार फिर बुमराह और कोहली के बीच टक्कर होगी. 

कैसा है बुमराह का प्रदर्शन?

बुमराह की आरसीबी के खिलाफ प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस टीम के खिलाफ 19 पारी में 29 विकेट लिए हैं. बुमराह अगर आरसीबी के खिलाफ खेलते हैं तो वो दीपक चाहर और ट्रेंट बोल्ट के साथ मिलकर कह बरपा सकते हैं.

विराट कोहली vs जसप्रीत बुमराह

आईपीएल में दोनों ही खिलाड़ियों के बीच 16 पारी में टक्कर हुई है. ऐसे में विराट कोहली ने 147.36 की औसत के साथ 140 रन ठोके हैं. वहीं बुमराह ने विराट कोहली का 5 बार शिकार किया है. ऐसे में मुंबई इंडियंस को उम्मीद है कि बुमराह एक बार फिर पुराने रंग में नजर आएंगे. मुंबई ने इस सीजन 4 मैच खेले हैं और 3 गंवाए हैं. टीम को जिस मैच में जीत मिली थी वो कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ थी. ये जीत मुंबई के होमग्राउंड पर आई थी. 
 

ये भी पढ़ें: 

बड़ी खबर: मुंबई इंडियंस और हेड कोच के रास्‍ते हुए अलग, दिग्‍गज ने इस वजह से दिया इस्‍तीफा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share