MI vs RCB: जितेश शर्मा की चतुराई ने आरसीबी को दिलाया मुंबई इंडियंस के खतरनाक बल्लेबाज का विकेट, झूम उठे कोहली

MI vs RCB: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा छाप छोड़ने में सफल रहे. बैटिंग में उन्होंने तूफानी पारी खेली और जब कीपिंग के लिए उतरे तो टीम को रयान रिकल्टन का अहम विकेट दिलाया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

जितेश शर्मा

Story Highlights:

जितेश शर्मा ने रयान रिकल्टन का विकेट दिलाने में आरसीबी की मदद की.

जितेश शर्मा ने 19 गेंद का सामना किया और नाबाद 40 रन की पारी खेली.

जितेश शर्मा की पारी में दो चौके व चार छक्के शामिल रहे.

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा छाप छोड़ने में सफल रहे. बैटिंग में उन्होंने तूफानी पारी खेली और जब कीपिंग के लिए उतरे तो टीम को रयान रिकल्टन का अहम विकेट दिलाया. यह विकेट मुंबई की बैटिंग के चौथे ओवर में दिलाया. जॉश हेजलवुड इस दौरान बॉलिंग करा रहे थे. उनकी गेंद पर रिकल्टन के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील हुई थी लेकिन मैदानी अंपायर ने इनकार कर दिया. लेकिन जितेश के जोर देने पर रिव्यू लिया गया और इसमें आरसीबी को विकेट मिल गया. मुंबई का बल्लेबाज 10 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुआ.

मुंबई की बैटिंग के चौथे ओवर की चौथी गेंद पर रिकल्टन ने लेग साइड की तरफ शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन मिस कर गए. गेंद पैड पर जाकर लगी और आरसीबी की तरफ से जोरदार अपील हुई. मैदानी अंपायर ने इसे ठुकरा दिया. हेजलवुड और विराट कोहली ने इसके बाद कीपर जितेश से उनका मत जानना चाहा. उन्होंने पिच पर आकर गेंद के गिरने की जगह देखी और रिव्यू के लिए जाने की सलाह दी. इसके बाद आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने रिव्यू लिया. इसमें सामने आया कि गेंद तीनों स्टंप्स की लाइन में गिरी थी और स्टंप्स पर जाकर लग रही थी. थर्ड अंपायर ने फैसला पलट दिया और आउट करार दिया. इसके बाद आरसीबी के खिलाड़ी झूम उठे. सभी ने जितेश को इस विकेट के लिए जमकर शाबाशी दी.

जितेश शर्मा की तूफानी बैटिंग

 

जितेश शर्मा ने इससे पहले तूफानी बैटिंग की और आरसीबी को 221 के स्कोर तक पहुंचाया. उन्होंने 19 गेंद का सामना किया और नाबाद 40 रन की पारी खेली. इसमें दो चौके व चार छक्के शामिल रहे. जितेश ने एक सिक्स जसप्रीत बुमराह की गेंद पर लगाया. उन्होंने कप्तान पाटीदार के साथ पांचवें विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की. आरसीबी के कप्तान ने 32 गेंद में पांच चौकों व चार छक्कों की मदद से 64 रन बनाए.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share