IPL 2025 का यह है सबसे अनलकी बॉलर, बल्लेबाज नाचने को मजबूर फिर भी नहीं मिल रहे विकेट, जानिए कैसे

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अभी तक के सबसे अनलकी बॉलर साबित हुए है. इस गेंदबाज ने बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है और उनकी गेंदों के सामने सबसे ज्यादा बार गेंद किनारा लेकर गई है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak-Hindi

राजस्थान रॉयल्स और जोफ्रा आर्चर.

Highlights:

जोफ्रा आर्चर ने पावरप्ले में 7.89 की इकॉनमी और 25 की औसत से छह विकेट चटकाए हैं

जोफ्रा आर्चर ने आईपीएल 2025 में अभी तक कुल नौ विकेट लिए हैं.

जोफ्रा आर्चर की गेंदों पर आईपीएल 2025 में पहले ओवर में 53.7 प्रतिशत फाल्स शॉट निकले हैं.

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अभी तक के सबसे अनलकी बॉलर साबित हुए है. इस गेंदबाज ने बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है और उनकी गेंदों के सामने सबसे ज्यादा बार गेंद किनारा लेकर गई है. इसके बाद भी जोफ्रा आर्चर आईपीएल 2025 में विकेट लेने के मामले में काफी पीछे चल रहे हैं. उन्हें अभी तक आठ मैचों में नौ विकेट मिले हैं. इनमें से छह शिकार आर्चर ने पावरप्ले में किए हैं. राजस्थान के बाकी बॉलर केवल दो ही विकेट इस दौरान पावरप्ले में ले सके हैं. आर्चर ने पावरप्ले में 7.89 की इकॉनमी और 25 की औसत से छह विकेट चटकाए हैं तो राजस्थान के बाकी बॉलर्स की इस अवधि में औसत 109.5 और इकॉनमी 9.25 की है. 

आर्चर की गेंदों पर आईपीएल 2025 में पहले ओवर में 53.7 प्रतिशत फाल्स शॉट (ऐसे शॉट जिन पर बल्लेबाज का काबू नहीं होता) खेले गए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 24 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में उनके शुरुआती दो ओवर्स में 50 फीसदी फाल्स शॉट खेले गए. इस दौरान केवल एक गेंद ऐसी थी जिस पर आरसीबी के बल्लेबाज शॉट खेलते हुए काबू रख पाए थे. वहीं राजस्थान के बाकी तीन पेसर चार ओवर्स में महज 16 फीसदी फाल्स शॉट निकाल पाए. 

आर्चर के प्रसिद्ध के बराबर फाल्स शॉट पर विकेट मिले आधे

 

आर्चर ने आईपीएल 2025 में कुल 33.3 फीसदी फाल्स शॉट निकलवाए हैं. इतने ही फाल्स शॉट तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदों पर भी आए हैं. लेकिन वे इस सीजन अभी तक 16 विकेट ले चुके हैं और सबसे आगे चल रहे हैं. आर्चर से सात विकेट ज्यादा उन्हें मिले हैं. आर्चर की गेंदों पर अभी तक 25 बार एज (गेंद किनारा लेकर निकली) लगे हैं लेकिन इस दौरान केवल एक ही बार उन्हें विकेट मिला है. वहीं इन 25 एज पर बल्लेबाजों को 51 रन मिले हैं.

हेजलवुड-अर्शदीप को फाल्स शॉट पर मिल रहे विकेट

 

इस सीजन अगर 10 एज निकलवाने वाले बॉलर्स की तरफ देखा जाए तो आर्चर 51 के साथ दूसरी खराब औसत रखते हैं. पहले स्थान पर आवेश खान का नाम है लेकिन जो अभी तक 12 एज पर कोई विकेट नहीं ले सके हैं. इनसे उलट आरसीबी के जॉश हेजलवुड की गेंदों पर 22 एज गए हैं और इनमें से सात पर विकेट आए हैं. वहीं अर्शदीप की 18 गेंदों पर किनारे लगे हैं और इनमें से आठ पर विकेट मिले हैं. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share