GT vs DC: जॉस बटलर ने तेवतिया के चलते शतक से चूकने के बाद बताई दिल की बात, बोले- मेरे पास मौका था लेकिन...

गुजरात टाइटंस ने जॉस बटलर की शानदार बैटिंग के बूते आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर पांचवीं जीत दर्ज की. 204 रन के लक्ष्य को शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम ने महज तीन विकेट गंवाकर हासिल किया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

जॉस बटलर.

Highlights:

जॉस बटलर ने 54 गेंद में 11 चौकों व चार छक्कों से 97 रन की पारी खेली

राहुल तेवतिया ने छक्का-चौका लगाकर गुजरात को जिताया और बटलर शतक से चूक गए.

जॉस बटलर के नाम आईपीएल में सात शतक हैं.

गुजरात टाइटंस ने जॉस बटलर की शानदार बैटिंग के बूते आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर पांचवीं जीत दर्ज की. 204 रन के लक्ष्य को शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम ने महज तीन विकेट गंवाकर हासिल किया. इस दौरान बटलर 97 रन पर ही नाबाद रह गए. आखिरी ओवर में राहुल तेवतिया ने छक्का और चौका लगाकर मैच खत्म कर दिया जिससे गुजरात का विकेटकीपर बल्लेबाज आठवें आईपीएल शतक से महज तीन रन पहले ही अटक किया. मैच के बाद बटलर ने शतक नहीं बना पाने पर प्रतिक्रिया दी. 

बटलर 18वें ओवर की पहली दो गेंद के बाद 95 रन बनाकर नाबाद थे. लेकिन इसके बाद उन्हें महज दो ही गेंद खेलने को मिली और इसकी वजह से वे 97 रन पर रह गए. इस बीच शेरफेन रदरफॉर्ड ने ज्यादातर गेंदों का सामना किया और वे 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हो गए. इस ओवर की आखिरी गेंद पर तेवतिया ने सिंगल लिया और अगले ओवर में उन्होंने छक्का-चौका लगाकर मैच खत्म किया. बटलर ने हालांकि इसके बाद किसी तरह की निराशा नहीं जताई. उन्होंने प्लेयर ऑफ दी मैच बनने के बाद शतक को लेकर कहा, 'आप मैच जीतना चाहते हैं. (शतक बनता तो) अच्छा होता. मेरे पास मौके थे लेकिन दो पॉइंट मिलना अच्छी बात है. राहुल बहुत सारे मैचों में जब खेलने आता है तो बहुत कम गेंद उसके पास होती है और वह शुरू से ही बाउंड्री बटोर लेता है इसलिए वह दबाव में काफी कमाल करता है.'

बटलर ने बैटिंग के बारे में क्या कहा

 

बटलर अभी सात शतक के साथ आईपीएल में सर्वाधिक शतक के मामले में विराट कोहली के बाद दूसरे स्थान पर हैं. दिल्ली के खिलाफ मैच में तीसरे नंबर पर उतरकर उन्होंने 54 गेंद में 11 चौकों व चार छक्कों से 97 रन की पारी खेली. उन्होंने इस बारे में कहा, 'दो पॉइंट और मैच जीतने की काफी खुशी है. बल्लेबाजी के लिए यह काफी अच्छा विकेट था. मैं बस आखिर तक बैटिंग करना चाहता था और हमले करने के लिए अपने मौके तलाश रहा था.' 

बटलर ने अहमदाबाद के हालात को बताया चुनौतीभरा

 

अहमदाबाद में काफी गर्मी के बीच गुजरात-दिल्ली का मुकाबला हुआ. इस दौरान खिलाड़ियों को क्रैंप्स का सामना करना पड़ा. ऐसे हालात में बैटिंग के बारे में बटलर ने बताया, 'मुझे लगता है कि यहां बहुत थका देने वाले हालात थे और इस पर हैरानी थी. मुझे लगता है कि बैटिंग के दौरान क्रैंप्स थे. लेकिन यह खेल का हिस्सा है.'

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share