जोस बटलर के प्लेऑफ से पहले IPL छोड़ने पर चिंतित नहीं असिस्टेंट कोच मैथ्यू वेड, कहा - वो चला जायेगा तो...

आईपीएल 2025 सीजन के लिए शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात 12 मैचों में नौ जीत से 18 अंक लेकर टॉप पर चल रही है और अब वह आईपीएल के प्लेऑफ नहीं खेल सकेंगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Gujarat Titans' Jos Buttler in this frame

जोस बटलर

Story Highlights:

जोस बटलर नहीं खेलेंगे प्लेऑफ

गुजरात की टीम का होगा तगड़ा नुकसान

आईपीएल 2025 सीजन के लिए शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात ने प्लेऑफ में जगह बना ली है. गुजरात ने जैसे ही पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराया. उसके साथ ही गुजरात के अलावा आरसीबी और पंजाब किंग्स की टीमें भी प्लेऑफ में जा चुकी है. लेकिन अब गुजरात को एक तगड़ा नुकसान होगा और आईपीएल 2025 सीजन में प्लेऑफ के मुकाबले खेलने के लिए नंबर तीन पर फॉर्म में चलने वाले जोस बटलर टीम के साथ नहीं होंगे. इसको लेकर गुजरात के असिस्टेंट कोच मैथ्यू वेड ने बड़ा बयान दिया. 

जोस बटलर को लेकर वेड ने क्या कहा ?


दरअसल, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का आगाज 29 मई से हो रहा है और इससे दिन से आईपीएल 2025 सीजन के मुकाबले शुरू होने हैं. जिसके चलते बटलर गुजरात के लिए प्लेऑफ के मैच नहीं खेल सकेंगे और वह जल्द ही इंग्लैंड रवाना हो जायेंगे. ऐसे में बटलर के प्लेऑफ मुकाबले मिस करने पर गुजरात के असिस्टेंट कोच मैथ्यू वेड ने लखनऊ के सामने मुकाबले से पहले कहा, 

उनके जाने से हम इतने अधिक चिंतित नहीं हैं और हम जानते हैं कि जब भी उनको मौका मिलता है तो वह शानदार फॉर्म में होते हैं. वे हमारे लिए शानदार प्रदर्शन करेंगे. अगर टॉप तीन बल्लेबाज अधिकतर रन बनाते रहें तो यह अच्छा रहेगा. हम कुछ और मुकाबलों के बाद बटलर को खो देंगे इसलिए किसी और को तीसरे नंबर पर आकर उनकी भूमिका को संभालने का एक और मौका मिलेगा.

वेड ने आगे कहा, 

हमें पूरा भरोसा है कि जब भी वैकिल्पिक खिलाड़ियों को मौका मिलेगा तो वह बड़े मैचों में अच्छा प्रभाव छोड़ेंगे. ये इम्पैक्ट उससे तरह होगा जैसे वो (बटलर) हमारे लिए करते आ रहे थे. 

टॉप-2 में फिनिश करना चाहेगी गुजरात 


गुजरात की टीम 12 मैचों में नौ जीत से 18 अंक लेकर टॉप पर चल रही है और बाकी दो मैच भी जीतकर वह टॉप-2 में फिनिश करना चाहेगी. जिससे गुजरात को फाइनल में जाने के लिए अतिरिक्त मौका मिल सके. साल 2022 की चैंपियन गुजरात अब दूसरी बार आईपीएल खिताब को हासिल करना चाहेगी. जबकि गिल की कप्तानी में ऐसा कारनामा पहली बार होगा और पिछली बार हार्दिक पंड्या ने गुजरात को आईपीएल खिताब जिताया था. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share