गुजरात टाइटंस की IPL Playoffs से पहले बढ़ी ताकत, 3 महीने का बैन 1 महीने में खत्म कर टीम में शामिल हुआ तूफानी खिलाड़ी

गुजरात टाइंटस आईपीएल 2025 में प्लेऑफ में जाने के मुहाने पर है. शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम 10 में से सात मुकाबले जीत चुकी है और अंक तालिका की टॉप-4 टीमों में शामिल है. उसे अब 6 मई को मुंबई इंडियंस से खेलना है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Gujarat Titans in frame

गुजरात टाइटंस की टीम.

Highlights:

गुजरात टाइटंस का आईपीएल में अगला मैच मुंबई इंडियंस के साथ है.

गुजरात टाइटंस अभी 10 में से सात मैच जीत चुके हैं.

शुभमन गिल गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं.

गुजरात टाइंटस आईपीएल 2025 में प्लेऑफ में जाने के मुहाने पर है. शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम 10 में से सात मुकाबले जीत चुकी है और अंक तालिका की टॉप-4 टीमों में शामिल है. उसे अब 6 मई को मुंबई इंडियंस से खेलना है. इस बीच गुजरात को मजबूती मिली है. टीम के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा साउथ अफ्रीका से लौट आए हैं और जुड़ चुके हैं. वे अप्रैल की शुरुआत में घर चले गए थे. कुछ दिन पहले सामने आया था कि ड्रग्स लेने के चलते वे बैन झेल रहे थे. अब उनके प्रतिबंध की अवधि समाप्त हो चुकी है. वे खेलने के लिए तैयार हैं. रबाडा आईपीएल में दो मैच खेलने के बाद ही चले गए थे. उन्हें गुजरात टीम ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा है.

साउथ अफ्रीकन इंस्टीट्यूट ऑफ ड्रग फ्री स्पोर्ट्स (SAIDS) ने रबाडा का बैन पूरे होने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि रबाडा 21 जनवरी को ड्रग टेस्ट में फेल हुए थे. एमआई केप टाउन और डरबन सुपर जायंट्स के मैच के बाद उनका टेस्ट हुआ था. उन्हें 1 अप्रैल को आईपीएल 2025 के दौरान टेस्ट के नतीजे के बारे में बता दिया गया था. 3 अप्रैल को गुजरात टाइटंस ने बताया कि रबाडा निजी वजहों से घर चले गए.
 

SAIDS के अनुसार, रबाडा ने आगे ड्रग्स लेने से बचने को एक जागरुकता कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. इसके चलते तीन महीने का बैन एक महीना का कर दिया गया. अब वह खेलने के लिए उपलब्ध हैं. साथ ही जून में साउथ अफ्रीका के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेलने को भी उपलब्ध रहेंगे.

ये क्रिकेटर भी ड्रग्स के चलते हुए बैन

 

रबाडा की तरह ही पिछले साल न्यूजीलैंड के डग ब्रेसवेल को कोकीन लेने पर तीन महीने की जगह एक महीने के बैन की सजा ही दी गई थी. हालांकि जिम्बाब्वे के वेस्ली मधवेले और ब्रेंडन मावुटा को पिछले साल चार महीने के बैन के साथ ही तीन महीने तक 50 फीसदी मैच फीस कटौती का सामना करना पड़ा था. तब जिम्बाब्वे क्रिकेट ने तय सीमा से ज्यादा लंबा बैन लगाया था.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share