'एमएस धोनी को आउट होते देखना खास था', चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के धुरंधर की काबिलियत पर दिग्‍गज की बड़ी बात

IPL 2025: एमएस धोनी राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ सिर्फ महज 16 रन ही बना पाए. उनके आउट होने के बाद आईपीएल 2025 के मुकाबले में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की जीत की उम्‍मीद भी खत्‍म हो गई थी

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

आउट होने के बाद पवेलियन लौटते एमएस धोनी

Story Highlights:

एमएस धोनी राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ 11 गेंदों में 16 रन ही बना पाए.

केन विलियमसन का कहना है कि धोनी के कारण विपक्षी टीम में डर का माहौल रहता है.

एमएस धोनी राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ सिर्फ महज 16 रन ही बना पाए. उनके आउट होने के बाद आईपीएल 2025 के मुकाबले में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की जीत की उम्‍मीद भी खत्‍म हो गई थी और पांच बार की चैंपियन ने छह रन से मुकाबला गंवा दिया. इस सीजन यह चेन्‍नई की लगातार दूसरी हार है. राजस्‍थान के दिए 183 रन के जवाब में चेन्‍नई की टीम 20 ओवर में छ‍ह विकेट पर 176 रन ही बना पाई. हालांकि धोनी जब क्रीज पर टिके हुए थे तो चेन्‍नई की जीत  की उम्‍मीद भी बनी हुई थी, मगर उनके आउट होने के साथ ही वह उम्‍मीद भी खत्‍म हो गई. 

चेन्‍नई को जब 12 गेंद पर 39 रन चाहिए थे,तब एमएस धोनी (16) ने शॉर्ट थर्ड मैन पर एक चौका और तुषार देशपांडे की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर लंबा छक्का लगाया,लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.

धोनी की काबिलियत पर बात करते हुए विलियमसन ने कहा- 

चेन्‍नई विरोधी के मैदान पर खेल रही थी, फिर भी अधिकतर फैंस पीले रंग के कपड़े में थे, यह अविश्वसनीय था.हमने इसे पहले भी कई बार देखा है. 

ये भी पढ़ें :चेन्‍नई सुपर किंग्‍स पर जीत के बाद सीधे NCA पहुंचा राजस्‍थान रॉयल्‍स का स्‍टार खिलाड़ी, जानें पूरा मामला

उन्होंने आगे कहा- 

मुझे लगा कि धोनी एक ओवर में 20 रन बनाकर मैच को खत्म कर देंगे. उन्‍होंने ऐसा कई बार किया है,लेकिन यह एक मुश्किल काम था,क्योंकि आखिरी दो ओवर में 40 रन चाहिए थे.फिर भी उन्‍हें आउट होते देखना खास था.मैं केवल कल्पना कर सकता हूं कि जब वह क्रीज पर हो तो किसी भी विपक्षी टीम के लिए स्कोर का बचाव करना कितना डरावना होगा. 

धोनी ने इससे पहले पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 16 गेंदों में नॉटआउट 30 रन बनाए थे. हालांकि धोनी दोनों ही मैचों में चेन्‍नई को  जीत नहीं दिला पाए. चेन्‍नई में लगातार दो हार का सामना करना पड़ा. चेन्‍नई पॉइंट टेबल में 7वें नंबर पर है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share