युवराज सिंह का ये चेला टी20 का सबसे खतरनाक बल्लेबाज, केन विलियमसन ने कहा - पावर उसे गिफ्ट में मिली लेकिन...

Kane Williamson on abhishek sharma: आईपीएल 2024 सीजन में बल्ले से धमाल मचाने के बाद अभिषेक शर्मा ने भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया और अभी तक दो धमाकेदार शतक जड़ चुके हैं.

Profile

SportsTak

Abhishek Sharma of India

टीम इंडिया के खिलाड़ियों संग अभिषेक शर्मा

Highlights:

आईपीएल में अभिषेक शर्मा का जलवा

अभिषेक शर्मा पर विलियमसन ने ठोका बड़ा दावा

आईपीएल 2024 सीजन में बल्ले से धमाल मचाने के बाद अभिषेक शर्मा ने भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया और अभी तक दो टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक भी जड़ चुके हैं. इसलिए अभिषेक शर्मा जैसा विस्फोटक बल्लेबाज अब किसी पहचान का मोहताज नहीं है. अभिषेक को बनाने में भारत के पूर्व स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह का काफी बड़ा हाथ रहा और उन्होंने पंजाब से आने वाले इस बल्लेबाज की काफी मदद की है. जिसके बारे में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने कहा कि ये खिलाड़ी आगे चलकर टी20 क्रिकेट का बॉस बनेगा और टेस्ट क्रिकेट में भी काफी नाम बना सकता है. 


केन विलियमसन ने क्या कहा ?


अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 16 मैचों में 484 रन बनाए और भारत के लिए 17 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में दो शतक भी जड़ चुके हैं. अभिषेक को लेकर केन विलियमसन ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा, 

पावर उसे गिफ्ट में मिली है लेकिन वो सिर्फ ताकत के दमपर ही नहीं सब कुछ है. वो गेंद को टाइम करने और मैदान के चारों ओर खेलने के माध्यम से ही इतना शानदार बल्लेबाज बना है. वो कई मायनों में एक महाशक्ति है. अभिषेक मुझे हेनरिक क्लासेन की याद दिलाता है. मेरा मतलब है कि क्रूर ताकत से अलग, लेकिन अपने शॉट्स को बदलने और मैदान के चारों ओर स्कोर करने की क्षमता उनके अंदर विधमान है. आखिरी मिनट में अपने शॉट को बदलने जैसी कला बहुत ही कम खिलाड़ियों के पास होती है.

अभिषेक शर्मा को टी20 का बॉस और उनके टेस्ट क्रिकेट भी खेलने को लेकर विलियमसन ने आगे कहा,  

मुझे लगता है कि कुछ खिलाड़ी ऐसे थे जो युवराज सिंह के मार्गदर्शन में खेल रहे थे. अभि उनमें से एक था तो जाहिर है कि प्रतिभा की पहचान थी.अब वो दुनिया के सबसे खतरनाक टी-20 बल्लेबाजों में से एक हैं. लेकिन वो सिर्फ टी20 ही नहीं बल्कि मुझे यकीन है कि भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट भी खेलना चाहते हैं, जो कि आप जानते हैं कि हर एक खिलाड़ी का अल्टीमेट ड्रीम होता है. मुझे लगता है कि वह अपने खेल को समायोजित कर सकता है. वो क्रूर नहीं है बल्कि गेंद को चुनना और उसे मेरिट के आधार पर ही खेलता है. 

ये भी पढ़ें :- 

'सिर्फ बड़े शॉट खेलता है, बैटिंग नहीं आती', आशुतोष शर्मा को लेकर रेलवे के कोच का चौंकाने वाला खुलासा, कहा- सेलेक्टर्स उसके खिलाफ थे

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share