'डियर क्रिकेट, एक मौका दे दो' कहने वाले ने 7 साल बाद IPL में फिफ्टी ठोकी, बुमराह की धुलाई कर मचाया कोहराम

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले से करुण नायर ने इस टूर्नामेंट में तीन साल बाद कोई मैच खेला. वापसी में ही उन्होंने गर्दा उड़ा दिया. करुण नायर ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए 22 गेंद में फिफ्टी ठोक दी.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Karun nair

Highlights:

करुण नायर ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए 22 गेंद में फिफ्टी ठोक दी.

करुण नायर को दिल्ली कैपिटल्स ने ऑक्शन में 50 लाख रुपये की बेस प्राइस पर लिया था.

करुण नायर को दिल्ली ने मुंबई के खिलाफ मुकाबले में बतौर इंपैक्ट प्लेयर बैटिंग के लिए उतारा.

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले से करुण नायर ने इस टूर्नामेंट में तीन साल बाद कोई मैच खेला. वापसी में ही उन्होंने गर्दा उड़ा दिया. करुण नायर ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए 22 गेंद में फिफ्टी ठोक दी. उन्हें 2022 के बाद पहली बार कोई आईपीएल मैच खेला था और सात साल बाद इस टूर्नामेंट पचासा लगाया. ने 40 गेंद में 89 रन की पारी खेलकर आउट हुए. उन्होंने 12 चौके और पांच छक्के लगाए. करुण नायर ने इस दौरान जसप्रीत बुमराह की धुलाई कर दी और उनके एक ही ओवर में दो छक्के व एक चौका लगाते हुए 18 रन लूट लिए. करुण ने भारत के पिछले घरेलू क्रिकेट सीजन में कमाल किया था और तीनों फॉर्मेट में रनों की बारिश की थी. 

करुण को दिल्ली ने मुंबई के खिलाफ मुकाबले में बतौर इंपैक्ट प्लेयर बैटिंग के लिए उतारा. वे दिल्ली की पारी की दूसरी ही गेंद पर बैटिंग को आ गए क्योंकि पहली ही गेंद पर जैक फ्रेजर मैक्गर्क आउट हो गए. करुण ने अगले ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट को लगातार दो चौके लगाए. फिर दीपक चाहर को एक बाउंड्री लगाई. अगले ओवर में उन्होंने बुमराह को तीन गेंद में दो चौके जड़े. जब बुमराह दोबारा ओवर लेकर आए तब छक्के के साथ उनका स्वागत किया. फिर चौका और एक छक्का लगाया. अगली गेंद पर दो रन लिए और 22 गेंद में फिफ्टी पूरी की. इस तरह से सात साल बाद आईपीएल पचासा लगा दिया. इस मुकाबले से पहले तक करुण ने बुमराह की आठ गेंद खेली थी और सात रन बनाए थे.

करुण नायर ने मांगा था एक मौका

 

करुण को दिल्ली ने ऑक्शन में 50 लाख रुपये की बेस प्राइस पर लिया था. वे इस सीजन से पहले 2022 में आखिरी बार आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे. तब तीन मैच खेले और 16 रन बना सके थे. 2018 के बाद से करुण को मौके नहीं मिल रहे थे. 2019 से लेकर 2024 के बीच केवल आठ आईपीएल मैच ही खेल सके. दिल्ली से पहले उनकी आखिरी आईपीएल फिफ्टी पंजाब किंग्स के लिए आई थी. तब उन्होंने 54 रन बनाए थे. इसके बाद का समय उनके लिए बहुत मुश्किल रहा था. इस दौरान 2022 में उन्होंने ट्वीट किया था जिसमें लिखा, 'डियर क्रिकेट, एक मौका दे दो.' 

करुण ने हालिया घरेलू क्रिकेट सीजन में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में छह पारियं में 177 की स्ट्राइक रेट से 255 रन बनाए थे. वहीं विजय हजारे ट्रॉफी में पांच पारियों में बिना आउट हुए 542 रन बना दिए थे. रणजी ट्रॉफी में उन्होंने 863 रन बनाए और विदर्भ को तीसरी बार चैंपियन बनाया था.

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share