दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के मुकाबले के दौरान करुण नायर और जसप्रीत बुमराह भिड़ गए. दोनों के बीच रन लेने के दौरान टक्कर हुई और इसने मुंबई के सुपरस्टार गेंदबाज को गुस्सा दिला दिया. उन्होंने नायर को जाकर गुस्से में खूब सुनाया. बाद में करुण नायर ने मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या को अपनी सफाई दी. इस दौरान रोहित शर्मा अलग खडे़ रहे है और उनका रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है. करुण ने तीन साल बाद आईपीएल मैच खेलते हुए अर्धशतक लगाया और 89 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने बुमराह के एक ओवर में 18 रन कूट दिए. इस ओवर में करुण ने बुमराह को दो छक्के और एक चौका लगाया.
ADVERTISEMENT
करुण और बुमराह के बीच दिल्ली की पारी के छठे ओवर में पंगा हुआ. जब बल्लेबाज दूसरे रन के लिए दौड़ रहा था तब नॉन स्ट्राइक के पास वह बुमराह से टकरा गए. तब करुण ने हाथ उठाया और माफी मांगी. इस रन के साथ उनकी फिफ्टी पूरी हुई तब भी दूसरे हाथ से वे माफी मांग रहे थे. जब स्ट्रेटेजिक टाइमआउट हुआ तब बुमराह मुंबई के खेमे से अलग होकर करुण के पास आए और उन्हें गुस्से में कुछ बोलकर गए. तब दिल्ली के मुख्य कोच हेमांग बदानी, बॉलिंग कोच मुनाफ पटेल मौजूद थे. इसके बाद करुण नायर हार्दिक के पास गए और अपनी सफाई पेश की. उन्होंने उन्हें शांत कराया.
मैच का नतीजा सामने आने के बाद करुण और बुमराह साथ आए. दोनों ने गलतफहमी को दूर करने की कोशिश करते हुए एकदूसरे को अपना पक्ष सुनाया और मैच में हुई घटना को पीछे छोड़ा.
दिल्ली की पहली हार
करुण की शानदार फिफ्टी के बाद भी दिल्ली की टीम मुंबई को हरा नहीं सकी. 74 रन में नौ विकेट गंवाने के चलते मैच उसके हाथ से फिसल गया. दिल्ली ने 19वें ओवर में लगातार तीन गेंद पर तीन विकेट रन आउट के जरिए गंवा दिए. यह दिल्ली की इस सीजन की पहली हार है.
ये भी पढ़ें
ADVERTISEMENT