टी20 क्रिकेट में हो रही रनों की बारिश और पहली गेंद से ही हमलावर रहने की रणनीति के बीच मुंबई इंडियंस के बैटिंग कोच काइरन पोलार्ड ने जबरदस्त बात कही है. उनका कहना है कि भले ही पावरप्ले में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने का रवैया हो गया है लेकिन सभी मैचों में यह रणनीति कारगर हो ऐसा जरूरी नहीं है. काइरन पोलार्ड ने मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाले मुकाबले से पहले यह बात कही. आईपीएल में पिछले सीजन से बड़े स्कोर देखे जा रहे हैं. बल्लेबाज अब पहली गेंद से ही बड़ा शॉट लगाने के लिए जाते हैं. लगातार देखा गया है कि पावरप्ले में 100 के करीब रन बन रहे हैं. लेकिन आईपीएल 2025 में इसमें कमी देखी गई है. कुछ छोटे स्कोर वाले रोमांचक मुकाबले भी देखे गए हैं.
ADVERTISEMENT
पोलार्ड ने माना कि अब टी20 खेलने का तरीका बदल गया है लेकिन यह कितना लंबा चलेगा यह देखना होगा. उन्होंने मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'हां, बदलाव तो हुआ है. लेकिन एक अवधि के बाद यह कितना लंबा चलेगा? क्योंकि एक समय पर हम लोग पावरप्ले में 70, 80, 100 रन की बात कर रहे हैं. जैसा कि मैंने खिलाड़ियों से मजाक में कहा था कि इस बात में मत बहो कि हमें एक टी20 मैच में 1000 रन बनाने हैं क्योंकि क्रिकेट की बुनियादी चीजें अभी भी लागू होती हैं. आपको बहुत सी अलग-अलग चीजों पर ध्यान देना होता है, यह हर मैच के हिसाब से अलग होता है. कंडीशन, गेंदबाज, क्षमता, इन सबका भी मतलब होता है. फैंस के लिए यह बदलाव अच्छा है लेकिन एक क्रिकेट के नजरिए से हमें बल्लेबाजी की भी जरूरत है.'
पोलार्ड ने हार्दिक पंड्या को सराहा
पोलार्ड ने मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या को सराहा और कहा कि जिस तरह से आईपीएल 2024 गुजरा उसके बाद से उसने जैसे खुद को संभाला वह काबिलेतारीफ है. हार्दिक को पिछले सीजन में मुंबई के फैंस की नाराजगी झेलनी पड़ी थी. लेकिन इस साल मामला अलग रहा. आईपीएल 2025 में वह 170.49 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं और 9.08 की इकॉनमी के साथ 12 विकेट ले चुके हैं.
पोलार्ड ने कहा, 'यह देखकर अच्छा लगता है कि कोई इंसान न केवल क्रिकेट बल्कि जीवन की चुनौतियों को झेलता है और उनसे आगे निकलकर बताता है कि उसके लिए क्रिकेट और जीतना कितना अहम है. मुझे पता है कि वह अभी क्रिकेट का आनंद ले रहा है, उसने वर्ल्ड कप जीता, चैंपियंस ट्रॉफी जीती. उसने काफी कुछ झेला है. मुझे खुशी है कि वह अभी किस जगह पर है. जैसा कि मैंने पहले कहा था कि हम सब इंसान हैं. इसलिए हमें दूसरों को थोड़ी राहत देनी चाहिए.'
ADVERTISEMENT