कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने पिछले साल अपना तीसरा खिताब जीता था. टीम ने इस दौरान फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था. साल 2024 सीजन में टीम से काफी ज्यादा उम्मीदें थीं लेकिन टीम कुछ खास नहीं कर पाई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई. ऐसे में केकेआर की टीम आज खिताब जीतने का सालगिरह मना रही है. इस दौरान हर खिलाड़ी की तारीफ की गई लेकिन जिस एक खिलाड़ी के चलते टीम चैंपियन बनी थी, उसकी बात किसी ने नहीं की. हम यहां श्रेयस अय्यर की बात कर रहे हैं. अय्यर की कप्तानी में ही टीम ने खिताब जीता था.
ADVERTISEMENT
टीम इंडिया के ऐलान के 3 दिन बाद इस भारतीय स्टार ने लिया संन्यास, 29 शतक और 8856 रन ठोकने के बाद भी नहीं मिला मौका
लेकिन जब टीम ने सालगिरह की फोटो शेयर की तो उस फोटो से श्रेयस अय्यर नदारद थे. अय्यर को मेगा नीलामी से पहले केकेआर ने रिलीज कर दिया था और फिर बाद में पंजाब किंग्स ने उन्हें खरीद लिया. ऐसे में जब केकेआर ने एक साल की सालगिरह पर फोटो शेयर की और अय्यर को फोटो से गायब किया तो फैंस भड़क गए. कई ने ये सवाल उठाया कि जिस खिलाड़ी ने तुम्हें कप्तान बनाया उसे फोटो से बाहर कैसे कर सकते हो.
क्यों रिलीज हुए थे अय्यर?
बता दें कि आईपीएल खिताब जीतने के बाद अय्यर ने फ्रेंचाइज को अपनी सैलरी बढ़ाने के लिए कहा था लेकिन फ्रेंचाइज को ये बात पसंद नहीं आई. केकेआर ने इस दौरान अय्यर को एक ऑफर भी दिया था. लेकिन ये ऑफर उन्हें पसंद नहीं आया और अंत में उन्होंने टीम का साथ छोड़ दिया. ऐसे में पंजाब ने उन्हें अपना नया कप्तान बनाया और इसका नतीजा ये है कि इस साल पंजाब की टीम प्लेऑफ्स में पहुंच चुकी है.
पंजाब किंग्स के प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने अब तक सीजन में 13 मुकाबले खेले और 8 में जीत हासिल की. टीम को 4 में हार मिली. वहीं अय्यर ने बल्ले से शानदार खेल दिखाया और लगातार रन बनाए. अय्यर को इस साल खिताब का सबसे बड़ा दावेदार बताया जा रहा है.
ADVERTISEMENT