'23.75 करोड़ का खिलाड़ी कप्तान भी नहीं और...', केकेआर के वेंकटेश अय्यर को लेकर आरपी सिंह ने मैनेजमेंट को लताड़ा, जानिए क्या कहा ?

आईपीएल 2025 सीजन बतौर डिफेंडिंग चैंपियन खेलने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) पांच मैच हार चुकी है और उनकी टीम को वेंकटेश अय्यर ने बड़ी सलाह दी है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Venkatesh Iyer

वेंकटेश अय्यर (Photo-BCCI)

Highlights:

केकेआर की टीम पांच मैच हार चुकी है

केकेआर को आरपी सिंह ने दी बड़ी सलाह

आईपीएल 2025 सीजन बतौर डिफेंडिंग चैंपियन खेलने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स  (केकेआर) का भी कुछ ख़ास नहीं जा रहा है. केकेआर की टीम अभी तक आठ मैचों में तीन जीत ही दर्ज कर चुकी है जबकि पांच मैच वह हार चुकी है. इस तरह केकेआर के प्रदर्शन को देखकर भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने वेंकटेश अय्यर का नाम लेकर उनके मैनेजमेंट को जमकर सुनाया और कई सवाल खड़े कर दिए. 


आरपी सिंह ने केकेआर को क्या नसीहत दी ?

केकेआर ने आईपीएल 2025 की नीलामी में वेंकटेश अय्यर पर तिजोरी भरकर पैसा लुटाया. अय्यर को केकेआर ने 23.75 करोड़ की रकम देकर शामिल किया. लेकिन अय्यर अभी तक अपनी रकम के हिसाब से नहीं खेल सके और उनके नाम आठ मैचों में सिर्फ 135 रन दर्ज हैं. ऐसे में वेंकटेश अय्यर को लेकर आरपी सिंह ने कहा, 

सुनील नरेन एक इम्पैक्टफुल खिलाड़ी है और वह शानदार बल्लेबाज भी है. केकेआर को अतीत में उनकी बैटिंग से काफी फायदा हुआ है और वह अपनी तैयारी पर काम कर सकते हैं. 

आरपी सिंह ने आगे वेंकटेश अय्यर को लेकर कहा, 

केकेआर को एक विदेशी खिलाड़ी कम करके सुनील नरेन के साथ वेंकटेश अय्यर को ओपनिंग में आने देना चाहिए. इसके बाद बाकी बल्लेबाजों की पॉवर का इस्तेमाल करना चाहिए. ये कोई बुरा विकल्प नहीं है और नेट्स में खिलाड़ियों की फॉर्म देखकर केकेआर का सपोर्ट स्टाफ और उनका मैनेजमेंट कुछ बदलाव कर सकता है. केकेआर ने उन पर इतना अधिक इन्वेस्ट किया है तो उनको टाइम देना चाहिए और उनको ओपनिंग में भेजना चाहिए. 


केकेआर को प्लेऑफ के लिए करना करना होगा ?


अजिंक्य रहाणे के कप्तानी वाली केकेआर की बात करें तो वह अभी तक सिर्फ तीन मैच ही जीती है. केकेआर के अभी छह मैच बाकी है और उसे प्लेऑफ में जगह बनानी है तो कम से कम पांच मैचों में जीत दर्ज करनी होगी. अन्यथा पिछली बार की चैंपियन केकेआर के लिए अपने खिताब का बचाव करना काफी मुश्किल हो जाएगा. केकेआर की टीम अपने घरेलू मैदान पर 26 अप्रैल को पंजाब के सामने मुकाबला खेलेगी. 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2025 सीजन में खिलाड़ियों के अलावा अंपायर्स की कितनी होती है कमाई, चौंका देगी एक मैच की सैलरी!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share