क्या KKR की कप्तानी है सबसे बड़ी समस्या? चेतेश्वर पुजारा उनकी टीम को जमकर लताड़ा, कहा - रहाणे और अय्यर के बीच...

आईपीएल 2025 सीजन में अजिंक्य रहाणे के कप्तानी में डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर भी अभी तक रंग में नजर नहीं आई है और उनकी टीम को चेतेश्वर पुजारा ने जमकर सुनाया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

KKR players celebrate with each other in frame

केकेआर के खिलाड़ी

Highlights:

केकेआर और पंजाब के बीच बारिश से धुला मैच

केकेआर की टीम को पुजारा ने सुनाया

आईपीएल 2025 सीजन में अजिंक्य रहाणे के कप्तानी में डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर भी अभी तक फॉर्म में नजर नहीं आई है. केकेआर की टीम रहाणे के कप्तान में अभी तक नौ मैचों में सिर्फ तीन मैच ही जीत सकी है और अंकतालिका में सातवें पायदान पर चल रही है. जिससे केकेआर के लिए प्लेऑफ की राह थोड़ी मुश्किल हो चली है. इस बीच केकेआर की टीम पर भारत के टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वार पुजारा बरस पड़े और उन्होंने केकेआर की कप्तानी पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया. 


श्रेयस अय्यर को केकेआर ने नहीं किया था रिलीज 


केकेआर के टीम मैनेजमैंट ने पिछले सीजन आईपीएल खिताब जिताने वाले श्रेयस अय्यर को जाने दिया. इसके बाद आईपीएल 2025 सीजन की नीलामी में वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ की रकम देकर शामिल किया. जबकि बाद में नीलामी के अंतिम राउंड में अजिंक्य रहाणे को 1.50 करोड़ की रकम देकर शामिल कर लिया. इसके बाद केकेआर के मैनेजमेंट ने टूर्नामेंट से ठीक पहले रहाणे को अपना कप्तान चुना जबकि अय्यर को इतनी मोटी रकम से खरीदने के बावजूद कप्तान नहीं बनाया. 

चेतेश्वर पुजारा ने क्या कहा ?

केकेआर में रहाणे और अय्यर के बीच कप्तानी को लेकर चेतेश्वर पुजारा ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा, 

केकेआर में सीजन की शुरुआत से पहले तक काफी कन्फ्यूजन थी. कप्तान कौन बनेगा इसको लेकर कोई भी क्लीयर नहीं था. ऐसा लग रहा था कि उनको समझ नहीं आ रहा था कि रहाणे को कप्तान बनाए या फिर अय्यर को. जब आपके मन में कप्तान जैसे बड़े फैसले को लेकर इतने सवाल होते हैं तो इसका असर दूसरे खिलाड़ियों पर भी पड़ता है. जब यही नहीं पता कि कप्तान कौन है तो ड्रेसिंग रूम में बहुत से सवाल खड़े होते हैं. 


पंजाब के 201 रन पर फिरा पानी 


वहीं मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स के लिए उसके सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने 49 गेंद में छह चौके और छह छक्के से 83 रन की पारी खेली. जबकि प्रियांश आर्य ने 35 गेंद में आठ चौके और चार छक्के से 59 रनों की पारी खेली. जिससे पंजाब ने पहले खेलते हुए 201 रन बनाए थे. इसके जवाब में केकेआर की टीम बल्लेबाजी करने आई तो एक ओवर में सात रन ही बना सकी थी कि बारिश आ गई और फिर मैच शुरू नहीं हो सका. जिससे मुकाबले को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया.

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share