KKR vs PBKS Today Match Prediction: कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्‍स में से कौन जीतेगा आज का IPL मैच? रहाणे-अय्यर के लिए हर हाल में जीत जरूरी

KKR vs PBKS Today Match Prediction: आईपीएल 2025 के 44वें मुकाबले में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्‍स की टीम आमने-सामने होगी.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak-Hindi

अजिंक्‍य रहाणे और श्रेयस अय्यर

Highlights:

कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्‍स के बीच मैच.

पंजाब की टीम पॉइंट टेबल में 5वें स्‍थान पर है.

कोलकाता की टीम 7वें स्‍थान पर है.

KKR vs PBKS Today Match Prediction: आईपीएल 2025 के 44वें मुकाबले में शनिवार  को कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब  किंग्‍स  की टीम आमने सामने होगी. दोनों के बीच मुकाबला ईडन गार्डंस में खेला जाएगा. पंजाब और कोलकाता दोनों के बीच इस मुकाबले में  हर हाल में जीत जरूरी है. श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली पंजाब 8 मैचों में पांच जीत और तीन हार के साथ पॉइंट टेबल में 5वें नंबर पर है. उनके 10 पॉइंट है. मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स  के भी बराबर 10 अंक है, जो उनके खतरा है. वहीं टॉप तीन पर मौजूद गुजरात टाइटंस, दिल्‍ली कैपिटल्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु तीनों के 12-12 अंक है. पंजाब कोलकाता को हराकर चौथे स्‍थान पर पहुंच सकती है, मगर एक हार उसके लिए आगे का सफर काफी मुश्किल कर सकती है. 

हर्षल पटेल CSK के बल्‍लेबाजों से स्‍क्‍वॉयर लेग और मिड विकेट पर क्‍यों मार खाना चाहते थे? SRH की जीत के बाद राज से उठाया पर्दा

वहीं अजिंक्‍य रहाणे की कोलकाता नाइट राइडर्स 8 मैचों में तीन जीत और 5 हार के साथ पॉइंट टेबल में 7वें  स्‍थान पर है. एक हार से कोलकाता टीम का सफर खत्‍म होने की कगार पर पहुंच जाएगा. टूर्नामेंट में प्‍लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्‍मीद को बचाए रखने के लिए कोलकाता को अब अपने सभी मैच जीतने होंगे. एक हार उसका सफर काफी कठिन कर देगी. 

KKR vs PBKS हेड टू हेड रिकॉर्ड

कोलकाता और पंजाब के बीच आईपीएल में कुल 34 मैच खेले गए हैं, जिसमें कोलकाता ने सबसे ज्‍यादा 21 मैच जीते, वहीं पंजाब ने 13 मुकाबले जीते. इस सीजन में दोनों के बीच दूसरी बार मुकाबला खेला जाएगा. पंजाब की टीम इस सीजन कोलकाता को 16 रन से हरा चुकी है. ईडन गार्डंस में दोनों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच कुल 13 मैच खेले गए, जिसमें कोलकाता ने 9  और पंजाब ने 4 मैच जीते. दोनों के बीच पिछले साल अप्रैल में इस मैदान पर मुकाबला खेला गया था, जहां पंजाब ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी.

कोलकाता के पास ईडन गार्डंस में 92 मैच खेलने का अनुभव है, जिसमें उसने 53 मैच जीते और 39 मैच गंवाए हैं. इस मैदान पर सबसे बड़ा स्‍कोर पंजाब किंग्‍स ने बनाया था. पिछले साल अप्रैल में कोलकाता के खिलाफ पंजाब ने 2 विकेट पर 262 रन बनाए थे.

 

CSK vs SRH Highlights, IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स को घर में पहली बार सनराइजर्स हैदराबाद ने धूल चटाई, सातवीं हार के साथ बंद हुए प्लेऑफ के दरवाजे!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share