आईपीएल 2025 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के सामने केकेआर ने पहले खेलते हुए 200 रन बनाए. अब हैदराबाद की टीम को केकेआर के खिलाफ मैच में जीत दर्ज करनी है तो 201 रन बनाने होंगे. इस बीच केकेआर के लिए बल्लेबाजी में वेंकटेश अय्यर ने 29 गेंद में सात चौके और तीन छक्के से 60 रन की पारी खेली और कोलकाता के मैदान की पिच को लेकर विस्फोट बयान दे दिया.
ADVERTISEMENT
वेंकटेश अय्यर ने पिच पर उठाया सवाल
हैदराबाद के सामने 60 रन की पारी खेलने के बाद वेंकटेश अय्यर ने कहा,
यहां के विकेट पर गेंद थोड़ा रुक का आ रही है और पिछले दो सालों से मैं यहां पर खेल रहा हूं. ऐसा विकेट कभी देखने को नहीं मिला था. ये ईडन गार्डन्स मैदान के नेचर वाला विकेट नहीं है. अजिंक्य रहाणे और अंगक्रष रघुवंशी जब खेल रहे थे तो मुझे स्क्रीन में देखकर समझ आ गया था बैटिंग आसान नहीं है. इसलिए उससे काफी मदद मिली.
रघुवंशी और अय्यर ने ठोकी फिफ्टी
हैदराबाद के सामने केकेआर की शुरुआत सही नहीं रही थी और उसके 16 रन पर दो विकेट गिर चुके थे. इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने चार छक्के से 38 रन बनाए. जबकि इसके बाद अंगक्रष रघुवंशी ने 32 गेंद में पांच चौके और दो छक्के से 50 रन की पारी खेली. जबकि वेंकटेश अय्यर ने 29 गेंद में सात चौके और तीन छक्के से 60 रन की पारी खेली. जिससे केकेआर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 200 रन का टोटल बनाया. जबकि रिंकू सिंह ने भी 17 गेंद में चार चौके और एक छक्के से 32 रन की नाबाद पारी खेली.
ये भी पढ़ें-
RCB को भारी पड़ा इन खिलाड़ियों को रिलीज करना, मोहम्मद सिराज से पहले इन छह ने किया था नुकसान
ADVERTISEMENT