kl Rahul ignores Sanjiv goenka: दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उसी के घर में घुसकर हरा दिया है. लखनऊ ने पहले बैटिंग की और 20 ओवरों में 6 विकेट गंवा 159 रन बनाए. इसके जवाब में दिल्ली ने 17.5 ओवरों में 2 विकेट गंवा 161 रन ठोक टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी. दिल्ली कैपिटल्स के हीरो केएल राहुल रहे जिन्होंने 42 गेंदों पर नाबाद 57 रन ठोके और टीम को जीत दिला दी. केएल राहुल ने अपनी ही पुरानी टीम के खिलाफ ये जीत हासिल की. हालांकि मैच के बाद कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी को चौंका दिया है.
ADVERTISEMENT
IPL 2025 Points Table Update: दिल्ली कैपिटल्स ने लगाया जीत का छक्का, लखनऊ को लगा दोहरा झटका, देखिए अंक तालिका में क्या बदला
राहुल ने गोयनका को किया अनदेखा
केएल राहुल जब मैच खत्म करने के बाद मैदान पर सभी से हाथ मिला रहे थे. इस दौरान उनके पुराने और लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका भी आए. ऐसे में राहुल ने गोयनका से हाथ तो मिलाया तो लेकिन उन्होंने तुरंत हाथ छुड़ा आगे बढ़ गए. गोयनका राहुल से कुछ बोलने वाले थे लेकिन राहुल नहीं पलटे और उन्हें बिना देखे ही चलते बने. इसके बाद गोयनका के बेटे भी मौजूद थे. लेकिन राहुल ने उनसे भी न तो बात की और सिर्फ हल्के से हाथ मिला आगे चले गए.
केएल राहुल ने आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की लखनऊ सुपर जायंट्स पर आठ विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाई. इस खिलाड़ी नाबाद अर्धशतक लगाया और दिल्ली को इस सीजन की छठी जीत दिलाई. पिछले सीजन तक लखनऊ के लिए खेल रहे राहुल दिल्ली का हिस्सा बनने के बाद पहली बार अपनी पुरानी टीम के सामने खेलने उतरे थे. आईपीएल 2025 में जब विशाखापतनम में दिल्ली ने लखनऊ की मेजबानी की थी तब वे नहीं खेले थे. पिता बनने की वजह से वह घर चले गए थे. अब लखनऊ में मुकाबला हुआ तो राहुल न सिर्फ मैच के सर्वोच्च स्कोरर रहे बल्कि उन्होंने सिक्स लगाकर मैच खत्म किया. इसके बाद लखनऊ फ्रेंचाइज के मालिक संजीव गोयनक का रिएक्शन सामने आया. वे इसमें मुस्कुराते दिखे.
ADVERTISEMENT