केएल राहुल आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के पहले मुकाबले में नहीं खेलेंगे. वे इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं. वाइजैग में दिल्ली का मुकाबला ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ है. राहुल ने मुकाबले से पहले दिल्ली टीम के साथ प्रैक्टिस की थी लेकिन मैच से एक दिन पहले 23 मार्च को स्क्वॉड से बाहर हो गए. ऐसे में वे लखनऊ से मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. उन्होंने निजी वजहों से पहले मुकाबले से अलग होने का फैसला किया. दिल्ली मैनेजमेंट ने इसकी अनुमति दे दी. अभी आधिकारिक रूप से नहीं बताया गया कि राहुल क्यों हटे. रिपोर्ट्स है कि वे पिता बनने वाले हैं.
ADVERTISEMENT
केएल राहुल पिछले सीजन में लखनऊ का हिस्सा थे और इसकी कप्तानी कर रहे थे. उन्हें दिल्ली ने 14 करोड़ रुपये में अपने साथ लिया था. पिछले दिनों एलिसा हीली ने एक पॉडकास्ट के दौरान बताया था कि राहुल दिल्ली के पहले दो मैचों से बाहर रह सकते हैं. वे पिता बनने वाले हैं. इस वजह से पहले दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रह पाएंगे. राहुल ने साल 2024 में पत्नी अथिया शेट्टी के प्रेगनेंट होने की जानकारी दी थी. क्रिकबज़ ने राहुल के एक दोस्त के हवाले से लिखा है, 'वह पत्नी के साथ मौजूद रहने के लिए घर लौट गए क्योंकि किसी भी समय बच्चे का जन्म हो सकता है. हालांकि यह तय है कि वह अगले मैच के लिए उपलब्ध होंगे.'
दिल्ली कैपिटल्स में हुए बड़े बदलाव
दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 में अक्षर पटेल की कप्तानी में खेल रही है. इस बार दिल्ली के टीम मैनेजमेंट में भी बदलाव हुआ है. हेमांग बदानी हेड कोच, वेणुगोपाल राव डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट, केविन पीटरसन मेंटॉर, मुनाफ पटेल बॉलिंग कोच तो मैथ्यू मॉट असिस्टेंट कोच हैं. वहीं लखनऊ की कप्तानी ऋषभ पंत के पास हैं. वे पिछले सीजन तक दिल्ली के साथ थे. उन्हें ऑक्शन से पहले रिटेन नहीं किया गया था. इसके बाद लखनऊ ने उन्हें 27 करोड़ रुपये में लिया था. आईपीएल 2024 में दिल्ली और लखनऊ दोनों ने ही निराश किया था. दिल्ली छठे तो लखनऊ सातवें स्थान पर रहा था.
ADVERTISEMENT