CSK के नूर अहमद को अटैक करने के लिए केएल राहुल ने बनाया था स्पेशल प्लान, कोच का खुलासा

हेमंग बदानी ने कहा कि केएल राहुल ने नूर अहमद को टारगेट करने का प्लान बनाया था और वो इसमें सफल रहे. मिडिल ऑर्डर से ओपनिंग में आना अक्सर मुश्किल होता है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

अर्धशतक ठोकने के बाद बैट दिखाते केएल राहुल

Story Highlights:

हेमंग बदानी ने केएल राहुल की तारीफ की है

बदानी ने कहा कि राहुल ने नूर को टारगेट करने का प्लान बनाया था

दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच हेमंग बदानी ने केएल राहुल को लेकर बड़ा खुलासा किया है. बदानी ने कहा कि राहुल ने पहले ही ये फैसला ले लिया था कि वो चेन्नई सुपर किंग्स के इन फॉर्म गेंदबाज नूर अहमद को अटैक करेंगे. राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शनिवार को 51 गेंदों पर 77 रन ठोके. इस तरह दिल्ली कैपिटल्स ने 5 बार की चैंपियन टीम को 25 रन से हरा दिया. 

राहुल का ओपनिंग में धमाल

फाफ डुप्लेसी चोट के चलते ओपनिंग नहीं कर पाए थे. नूर फिलहाल पर्पल कैप होल्डर हैं. ऐसे में दाहिने हाथ के बैटर ने इस गेंदबाज की 9 गेंदों पर 20 रन ठोके. उनकी बेहतरीन फॉर्म के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने नूर से सिर्फ तीन ओवर ही करवाएं.

हेमंग बदानी ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि, राहुल बिल्कुल मन बनाकर आए थे कि वो नूर को गेंदबाजी में जमने नहीं देंगे. बता दें कि नूर चेन्नई के सबसे अहम गेंदबाज हैं. ऐसे में बदानी ने कहा कि, जब आप विरोधी टीम के बेस्ट गेंदबाज को बैकफुट पर ढकेल देते हैं तो इससे टीम पर दबाव आ जाता है. 

बदानी ने आगे कहा कि, दूसरे बल्लेबाजों की तरह नंबर 4 से ओपनिंग करना उनके लिए बेहद मुश्किल था. वो एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो हर स्थिति को समझते हैं. वो हाल के चैंपियंस ट्रॉफी में 4-5 नंबर पर खेले हैं. ऐसे में मुझे लगता है कि उनके लिए ज्यादा मुश्किल नहीं रहा होगा. अगर मुझे किसी और बल्लेबाज के साथ ऐसा करना होगा तो वो बेहद मुश्किल होता. लेकिन राहुल के पास अलग माइंडसेट है. बता दें कि राहुल को उनके धांसू प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया.

मैच के बाद क्या बोले राहुल

केएल राहुल ने चेन्नई के सामने 51 गेंदों का सामना किया और छह चौके व तीन छक्के से 77 रन की पारी खेली. जिससे दिल्ली ने पहले खेलते हुए 183 रन बनाए और अंत में 25 रन से जीत हासिल की तो अपनी बैटिंग को लेकर केएल राहुल ने कहा, मैं आईपीएल सीजन से पहले टॉप ऑर्डर में बैटिंग करने की तैयारी कर रहा था. लेकिन जब कोच से बात हुई तो उन्होंने मुझे नंबर चार पर खेलने को कहा तो उसके लिए भी मैं तैयार था. लेकिन अब मुझे टॉप ऑर्डर में खेलने का मौका मिला तो मैं काफी खुश था. क्योंकि ये एक ऐसी चीज है, जिसका मैं आदि हो चुका हूं. जबसे मेरी बल्लेबाज का क्रम ऊपर और नीचे होने लगा है तबसे मुझे खुद को सेट करने में थोड़ा समय लगता है. 

ये भी पढ़ें: 

'वो भारत का बेस्ट गेंदबाज है', संजू सैमसन पंजाब पर जीत के बाद संदीप शर्मा के हुए कायल, कहा - 'आर्चर के साथ घातक जोड़ी बन गई है'

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share