डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2025 में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. अजिंक्य रहाणे की टीम अपने आठ मैचों में से केवल तीन ही मैच जीत पाई है. अपने पिछले मैच में कोलकाता को गुजरात टाइटंस के हाथों 39 रन से हार का सामना करना पड़ा.नाइट राइडर्स को निश्चित रूप से जीत की राह पर वापसी करने की जरूरत है, ताकि खिताब को बचाने के लिए प्लेऑफ में पहुंच सके.
ADVERTISEMENT
इस अभियान में कोलकाता की सबसे बडी टेंशन उनकी बल्लेबाजी रही है. क्विंटन डी कॉक ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन फिर उनका प्रदर्शन खराब रहा. गुजरात के खिलाफ जगह रहमानुल्लाह गुरबाज आए, जो भी बिल्कुल भी प्रभावित नहीं कर सके. अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं.हालांकि मिडिल ऑर्डर में रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल जैसे अटैकिंग बल्लेबाज अभी तक अपनी क्षमता नहीं दिखा पाए है. कोलकाता के मेंटॉर ड्वेन ब्रावो को लगता है कि टीम का आत्मविश्वास खत्म हो गया है. गुजरात के हाथों हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ब्रावो ने कहा-
आईपीएल एक मुश्किल टूर्नामेंट है और जब आप अच्छी शुरुआत नहीं करते हैं तो बल्लेबाज एक ऐसे दौर से गुजरते हैं, जहां उनका आत्मविश्वास खत्म हो जाता है और यही इस समय हो रहा है. हमें बस उनका सपोर्ट करते रहना है और उम्मीद है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे
रसेल की खराब फॉर्म पर ब्रावो ने उनका बचाव किया. इस सीजन बल्ले से उनकी परफॉर्मेंस पर सवाल खड़े हो रहे हैं. रसेल का बचाव करते हुए ब्रावो ने कहा-
रसेल एक अनुभवी खिलाड़ी है. वह एक सफल खिलाड़ी है. कुछ ही खेलों में लेग स्पिनरों ने उन्हें आउट किया है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि हमारी टीम वास्तव में ठीक से बल्लेबाजी कर पाई. तो यह वास्तविकता है. रसेल ही एकमात्र खिलाड़ी नहीं है जो इस समय संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन एक टीम के रूप में, हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि खिलाड़ी अपना काम और प्रैक्टिस जारी रखें, अच्छी तैयारी करते रहें, उन्हें मानसिक रूप से फोकस रखने की कोशिश करें.
मुकाबले की बात करें तो गुजरात टाइटंस ने मेजबान कोलकाता के समने 199 रन का टार्गेट रखा था, जिसके जवाब में मेजबान टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन ही बना पाई.
ये भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह समेत दो भारतीय धुरंधर बने दुनिया के बेस्ट क्रिकेटर, सिर पर सजा सबसे खास ताज
ADVERTISEMENT