कोलकाता नाइट राइडर्स में कब होगी मैच विनर गेंदबाज की वापसी? KKR vs SRH मैच से पहले फिटनेस पर आई बड़ी अपडेट

IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2025 में तीन में से दो मैच गंवा चुकी है और वह पॉइंट टेबल में सबसे आखिरी स्‍थान पर है. कोलकाता को एक जीत राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ मिली थी.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

एनरिक नॉर्किया

Highlights:

एनरिक नॉर्किया चोट से जूझ रहे हैं.

नॉर्किया करीब चार महीने से क्रिकेट से दूर हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2025 में तीन में से दो मैच गंवा चुकी है और वह पॉइंट टेबल में  सबसे आखिरी स्‍थान पर है. कोलकाता को एक जीत राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ मिली थी. अब अपने चौथे मुकाबले में तीन अप्रैल को अजिंक्‍य रहाणे की टीम सनराइजर्स हैदराबाद से टकराएगी. इस मैच से पहले कोलकाता के मेंटॉर ड्वेन ब्रावो ने मैच विनर गेंदबाज की वापसी पर बड़ी अपडेट दी है. दरअसल केकेआर के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया चोट से जूझ रहे हैं. जिस वजह से वह करीब चार महीने से क्रिकेट मैदान से दूर हैं.

नॉर्किया से उम्मीद की जा रही थी कि कोलकाता की गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे, क्योंकि फेंचाइज ने मिचेल स्टार्क को अपने साथ बरकरार नहीं रखा.  हालांकि साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज अब भी पीठ की चोट से उबर रहे हैं. ब्रावो ने फिटनेस अपडेट देते हुए बताया कि नॉर्किया जल्‍द ही वापसी करने वाले हैं. वह वापसी के करीब हैं. हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले ब्रावो ने कहा- 

फिजियो को ही बेहतर पता होगा कि उन्‍हें कितना समय लेगा, लेकिन फिलहाल हम सभी उनके काम करने के तरीके और उनकी गेंदबाजी से प्रभावित हैं,  लेकिन सेलेक्‍शन टीम कॉम्बिनेशन और विरोधी टीम पर भी निर्भर करता है.फिटनेस के नजरिए से मुझे लगता है कि वह बहुत करीब है और खेलने के लिए लगभग तैयार है. 

ये भी पढ़ें- RCB को भारी पड़ा इन खिलाड़ियों को रिलीज करना, मोहम्मद सिराज से पहले इन छह ने किया था नुकसान

ब्रावो ने सिर्फ दो मैच के आधार पर टीम को एनालिसिस करने से मना कर दिया है. उन्होंने मैच से पहले प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा- 

एक ऐसे टूर्नामेंट में जहां 14 मैच होते हैं, आप सिर्फ दो मैच के आधार पर किसी खिलाड़ी को परख नहीं कर सकते, जिसने पिछले कई सालों में सफलता हासिल की है.

आईपीएल में आप किसी खिलाड़ी के सभी 14 मैच में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद नहीं कर सकते, लेकिन उन्हें प्रोत्साहित करते रहना और उन्हें याद दिलाना जरूरी है कि वे कितने शानदार हैं. वे पहले ही आईपीएल में सफल हो चुके हैं और बस उन्हें सपोर्ट की जरूरत है. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: लगातार दो हार के बाद चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का चौंकाने वाला कदम, सीजन के बीच में 17 साल के ओपनर को बुलाया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share