चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल 2025 में बहुत बुरा हाल है. टीम छह में पांच मैच हार चुकी हैं और ये सभी लगातार गंवाए हैं. इसके चलते पांच बार की चैंपियन टीम अंक तालिका में सबसे नीचे है. इस बीच भारत के पूर्व कप्तान रहे क्रिस श्रीकांत ने चेन्नई के दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन की क्लास ली है. उनका कहना है कि इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर देना चाहिए. श्रीकांत का कहना है कि अश्विन बहुत घटिया बॉलिंग कर रहे हैं और चेन्नई को अब उनकी जगह युवाओं को मौका देना चाहिए.
ADVERTISEMENT
चेन्नई ने आईपीएल 2025 ऑक्शन में अश्विन को 9.75 करोड़ रुपये में लिया था. वे लंबे समय बाद फिर से इस टीम का हिस्सा बने. लेकिन इस सीजन अभी तक छह मैचों में अश्विन नाकाम रहे हैं. वे पांच विकेट ले सके हैं और उनकी गेंदों पर जमकर रन बन रहे हैं. चेन्नई को उम्मीद थी कि घरेलू हालात में यह स्पिनर कारगर रहेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसका असर टीम के खेल पर दिखा है.
श्रीकांत बोले- क्या सोचा था और क्या हो गया
श्रीकांत ने अश्विन और सीएसके के खेल को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'आपको पता है कि सीजन शुरू होने से पहले मैंने क्या सोचा था. मैंने सोचा कि हमारे पास कमाल की बॉलिंग है. मुझे लगा सीएसके तीन वर्ल्ड क्लास स्पिनर, मथीशा पथिराना और खलील अहमद के साथ चेन्नई में दूसरी टीमों का खेलना मुश्किल कर देगी. हम सबने सीएसके में भरोसा किया था कि वह बॉलिंग अटैक के जरिए मैच जीतेगी. यह योजना पूरी तरह से बिखर गई. गलती कहां हुई. अश्विन घटिया बॉलिंग कर रहे हैं. वह बहुत बहुत खराब खेल रहे हैं. मुझे पता नहीं कि क्या अश्विन को अगले मैच में खेलने का मौका मिलेगा. अगर मुझसे पूछते हैं तो कहूंगा कि उसे निकाल दो.'
'अश्विन को बाहर बैठाओ'
श्रीकांत ने रवींद्र जडेजा की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि 2025 के सीजन में यह बाएं हाथ का फिरकी बॉलर अपने बेहतरीन अंदाज में नहीं है. लेकिन श्रीकांत को लगता है कि सीएसके अभी जडेजा में भरोसा नहीं गंवाएगी. उन्होंने कहा, 'जडेजा अपनी रंगत में नहीं हैं. मैं चाहता हूं कि अश्विन को निकाल जाए. लेकिन पता नहीं कि सीएसके ऐसा करेगी. लखनऊ सुपर जायंट्स से उनकी अगली टक्कर है और उनके पास बाएं हाथ के काफी बल्लेबाज हैं. देखना होगा क्या सीएसके साहसी कदम उठाएगी. मैंने हमेशा अश्विन का साथ दिया लेकिन अब मैं उसे निकालना चाहता हूं. उसे दो मैच के लिए बाहर बैठाओ तब वह समझेगा कि टीम में रहने की क्या कीमत है.'
ये भी पढ़ें
ADVERTISEMENT