विराट कोहली को पंड्या ने मैच जिताऊ पारी का दिया क्रेडिट, कहा - पहली 20 गेंद के बाद...

DC vs RCB : विराट कोहली वाली आरसीबी के लिए दिल्ली कैपिटल्स के सामने 73 रन की मैच विनिंग पारी खेलने के बाद क्रुणाल पांड्या ने दिया बड़ा बयान.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak-Hindi

फिफ्टी ठोक जश्न मनाते क्रुणाल पंड्या, साथ में विराट कोहली

Highlights:

आरसीबी ने दर्ज की सातवीं जीत

आरसीबी ने दिल्ली को दी मात

DC vs RCB IPL Match: विराट कोहली का बल्ला जहां आईपीएल 2025 सीजन में जमकर चल रहा है. वहीं उनकी टीम आरसीबी भी शानदार अंदाज से जीत दर्ज कर रही है. जिसके चलते आरसीबी ने सबसे पहले 14 अंक बटोरे और अब उनकी टीम प्लेऑफ से सिर्फ एक जीत दूर रह गई है. दिल्ली के सामने 163 रन के चेज में हार्दिक पंड्या के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या ने 47 गेंद में 73 रन की दमदार पारी खेली. जिसका क्रेडिट विराट कोहली को देते हुए पंड्या ने बड़ा बयान दिया.

ये भी पढ़ें :- RCB के सामने मिचेल स्टार्क को 19वां ओवर नहीं देने से अक्षर पटेल पर भड़के अनिल कुंबले, कहा - उनका इंटेंट गलत था और...

क्रुणाल पांड्या ने क्या कहा ?


दिल्ली के सामने उसके घरेलू मैदान में पांच चौके और चार छक्के से 73 रन की नाबाद मैच विनिंग पारी खेलने के बाद क्रुणाल पांड्या ने कहा - 

जब दूसरे छोर पर विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो बैटिंग आसान लगने लगती है. पहली 20 गेंद में जब मैं फंस रहा था तो उस समय कोहली मुझे पुश करने के लिए कहते रहे कि तुम कर सकते हो. मैं बस अपना सिर नीचे करके टूर्नामेंट में इसी तरह आगे खेलना जरी रखना चाहता हूं. रिजल्ट अपने पक्ष में मिलना हमेशा अच्छा होता है. मेर रोल क्लीयर था कि अगर हमने तीन विकेट खोए तो मुझे साझेदारी निभानी होगी. क्योंकि निचले क्रम में हमारे पास ताबड़तोड़ हिटर हैं. 


कोहली और क्रुणाल पांड्या की साझेदारी से जीती आरसीबी 


वहीं मैच की बात करें तो दिल्ली के लिए केएल राहुल ने 39 गेंद में तीन चौके से सबसे अधिक 41 रन बनाए. जिससे अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलते हुए आठ विकेट पर 162 रन बनाए. जबकि आरसीबी के लिए भुवनेश्वर कुमार ने तीन विकेट झटके. इसके बाद आरसीबी के जब 26 रन पर तीन विकेट गिर गए थे तो क्रुणाल पांड्या ने विराट कोहली के साथ चौथे विकेट के लिए  119 रन की साझेदारी निभाई. तभी कोहली 47 गेंद में चार चौके से 51 रन बनाकर चलते बने लेकिन क्रुणाल पांड्या टीम को सातवीं जीत दिलाकर ही मैदान से लौटे. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share