MI vs RCB: हार्दिक पंड्या की हार ने बड़े भाई क्रुणाल पंड्या का दिल किया छलनी, बोले- मैं उसका दर्द समझता हूं

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने 12 रन से हार का सामना करना पड़ा. वानखेडे स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 221 रन का पीछा करते हुए हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम नौ विकेट पर 209 रन ही बना सकी.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

क्रुणाल पंड्या

Highlights:

क्रुणाल पंड्या पहले हार्दिक पंड्या के साथ मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे.

क्रुणाल पंड्या ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ चार विकेट चटकाए.

हार्दिक पंड्या ने आरसीबी के खिलाफ दो विकेट लिए और 42 रन बनाए.

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने 12 रन से हार का सामना करना पड़ा. वानखेडे स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 221 रन का पीछा करते हुए हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम नौ विकेट पर 209 रन ही बना सकी. इस दौरान उनके बड़े भाई क्रुणाल पंड्या आरसीबी का हिस्सा थे. उन्होंने मुंबई की पारी का आखिरी ओवर फेंका व 19 रन बचाए. उन्होंने इस ओवर में तीन विकेट लिए. क्रुणाल मैच के बाद अपने छोटे भाई को लेकर इमोशनल हो गए. उन्होंने कहा कि वे उनके दर्द को समझते हैं. 

मुंबई के खिलाफ चार विकेट लेकर क्रुणाल ने आईपीएल करियर की अपनी सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग का रिकॉर्ड बनाया. वहीं हार्दिक ने मुंबई की तरफ से बॉलिंग और बैटिंग दोनों में कमाल किया. उन्होंने दो विकेट लिए और 15 गेंद में 42 रन की पारी खेली. एक ओवर में हार्दिक और क्रुणाल का सामना किया. इसमें मुंबई के कप्तान ने बड़े भाई की गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाए. लेकिन उनकी पारी टीम को जीत नहीं दिला पाई. क्रुणाल ने मैच के बाद कहा, 'हमारा तगड़ा बंधन है. आखिर में हमें पता था कि एक ही जीत सकता है. लेकिन एक दूसरे के लिए हम दो प्यार और स्नेह रखते हैं वह काफी स्वाभाविक है. उसने अच्छी बैटिंग की. हम जीते और मैं भी जीतना चाहता था. वह भी जीतना चाहता था. मैं उसका दर्द समझता हूं.'

क्रुणाल ने आखिरी ओवर फेंकने पर क्या कहा

 

क्रुणाल पंड्या ने आखिरी ओवर फेंकने के बारे में कहा, 'जब मैं बॉलिंग के लिए आया तब जब (मिचेल) सैंटनर बैटिंग कर रहा था. उस समय लेग साइड की बाउंड्री छोटी थी. पिछले 10 साल में मैंने जो मैच खेले हैं और जो अनुभव लिया है उसका फायदा मिला. कभीकभार आप जोर लगाना चाहते हैं लेकिन 100 फीसदी देना जरूरी होता है. मैं पूरी तरह से तैयार था कि मुझे क्या करना है.'

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share