लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत और गेंदबाज दिग्वेश राठी को सजा मिली है. मुंबई पर 12 रन से जीत के बाद बीसीसीआई ने ये सजा दी है. दोनों पर लाखों रुपए का जुर्माना लगाया गया है. लखनऊ और मुंबई के बीच इकाना स्टेडियम में ये मुकाबला खेला गया था जिसमें अंत में लखनऊ ने बाजी मार ली. पंत पर स्लो ओवर रेट के लिए 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के तहत ये जुर्माना लगाया गया है.
ADVERTISEMENT
दिग्वेश पर फिर जुर्माना
इसके अलावा, दिग्वेश राठी पर आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया है. ये जुर्माना उनपर इसलिए लगाया गया है क्योंकि उन्होंने मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज नमन धीर को अलग तरह का इशारा कर पवेलियन भेजा था. यह जुर्माना इस सीजन में अनुच्छेद 2.5 के तहत उनके दूसरे लेवल 1 अपराध के बाद लगाया गया है. दिग्वेश ने इससे पहले 1 अप्रैल, 2025 को पंजाब किंग्स के खिलाफ एलएसजी के मैच में एक डिमेरिट पाइंट पाया था, जिससे अब उनके कुल डिमेरिट अंक दो हो गए हैं.
दोनों खिलाड़ियों के लिए, मैच रेफरी के जरिए लिए गए फैसले आईपीएल नियमों के अनुसार अंतिम हैं.
मुंबई की तीसरी हार
ऋषभ पंत की लखनऊ सुपर जायंट्स ने शुक्रवार को रोमांचक मुकाबले में हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हरा दिया. 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 43 गेंदों पर शानदार 67 रनों की पारी खेली. हालांकि, उनकी कोशिशों के बावजूद, लखनऊ के गेंदबाजों ने अपना धैर्य बनाए रखा और दिग्वेश सिंह ने अपने स्पेल में 1/21 रन देकर 1 विकेट चटकाए.
इससे पहले दिन में मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर काली मिट्टी वाली विकेट पर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लखनऊ ने मिचेल मार्श (31 गेंदों पर 60 रन) और एडेन मार्करम (38 गेंदों पर 53 रन) के अर्धशतकों की बदौलत 203/8 का मजबूत स्कोर बनाया. उनकी साझेदारियों ने पारी को संभालने में मदद की और MI के लिए चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. इस जीत के साथ, लखनऊ सुपर जायंट्स चार मैचों में से दो जीत हासिल करके अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि मुंबई इंडियंस तीन मैचों में से सिर्फ एक जीत के साथ सातवें स्थान पर खिसक गई है.
ये भी पढ़ें:
लखनऊ जीता तो खुशी से झूम उठे संजीव गोयनका, पंत और रोहित शर्मा के साथ लगाए खूब ठहाके, VIDEO
इमाम उल हक के सिर पर लगी गेंद, चोट खाकर गिरा बल्लेबाज, मैदान पर पहुंची एम्बुलेंस, VIDEO
ADVERTISEMENT