आईपीएल में जबसे साल 2022 में लखनऊ सुपर जायन्ट्स नाम की फ्रेंचाइज टीम उनके मालिक संजीव गोयनका ने खरीदी है. इसके बाद से वह लगातार अपनी टीम को सपोर्ट करते हुए मैदान में नजर आते हैं. लखनऊ टीम के जीतने पर वो जहां खिलाड़ियों पर प्यार लुटते नजर आते हैं. वहीं टीम के हारने पर वह कभी-कभी खिलाड़ियों से गंभीर चर्चा भी करते हैं. इस कड़ी में लखनऊ के ही खिलाड़ी निकोलस पूरन ने अब टीम के अंदर मालिक संजीव गोयनका के रोल को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
ADVERTISEMENT
निकोलस पूरन ने क्या कहा ?
लखनऊ के धाकड़ खिलाड़ी निकोलस पूरन ने टीम के मालिक संजीव गोयनका पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा,
जब भी खिलाड़ियों को सपोर्ट की जरूरत पड़ी है तो वह सबसे आगे रहे हैं. उन्होंने खिलाड़ियों को क्रिकेट के आधार पर फैसले लेने की पूरी अनुमति दे रखी है. मालिकों ने खिलाड़ियों को पर्याप्त अवसर दिए हैं और जाहिर है कि इसका टीम के खेल पर भी असर पड़ा है. अंत में ये एक बिजनेस है और उनके सपोर्ट से हमें उम्मीद है कि आगे भी जीत हासिल करेंगे.
पांच जीत दर्ज कर चुकी है लखनऊ
लखनऊ सुपर जायन्ट्स की बात करें तो उनके लिए मिचेल मार्श और निकोलस पूरन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. जबकि उनकी टीम के कप्तान ऋषभ पंत की फॉर्म काफी खराब चल रही है. हालांकि इसके बावजूद लखनऊ की टीम अभी तक नौ मैचों में पांच जीत दर्ज कर चुकी है और उसका सामना अब रविवार याने 27 अप्रैल को मुंबई इंडियंस से होना है. जिसमें जीत हासिल करके पंत की कप्तानी वाली टीम अब प्लेऑफ के तरफ बढ़ना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-
CSK के लिए आईपीएल में कौन बनेगा अगला क्रिस गेल जैसा जांबाज? अनिल कुंबले ने बताया नाम और कारण
ADVERTISEMENT










