रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जायंट्स को इकाना मैदान पर हरा दिया है. इस जीत के साथ आरसीबी ने पहले क्वालीफायर के लिए हुंकार भर दी है. आरसीबी अब पंजाब किंग्स के खिलाफ ये मुकाबला खेलेगी. लखनऊ ने ऋषभ पंत के तूफानी शतक के दम पर आरसीबी के सामने 225 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था लेकिन विराट कोहली और जितेश शर्मा की बवाल पारी ने दिखा दिया कि आरसीबी इस बार कुछ अलग करेगी. आरसीबी ने 18.4 ओवरों में ही 4 विकेट गंवा 234 रन ठोक लक्ष्य का पीछा कर लिया है. आरसीबी ने आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा लक्ष्य का पीछा किया. विराट कोहली ने 30 गेंदों पर 54 और जितेश शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए 33 गेंदों पर नाबाद 85 रन ठोक टीम को जीत दिला दी. वहीं मयंक अग्रवाल ने भी 41 रन बनाए.
ADVERTISEMENT
पंजाब के कप्तान जिन्होंने IPL के एक एडिशन में बनाए हैं 500 से ज्यादा रन
विराट- जितेश ने आरसीबी को दिलाई जीत
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने बेहद बड़ा लक्ष्य था. टीम के लिए ओपनिंग में फिल सॉल्ट और विराट कोहली आए और दोनों ने टीम को धांसू शुरुआत दी. पहले विकेट के लिए दोनों ने 61 रन जोड़े. हालांकि आकाश महाराज ने टीम को पहली सफलता दिलाई जब उन्होंने 19 गेंदों पर 30 रन ठोकने वाले सॉल्ट को आउट कर दिया. अब रजत पाटीदार आए लेकिन विलियम ओ रोर्के ने उन्हें 14 रन पर चलता कर दिया. आरसीबी को सबसे बड़ा झटका लियम लिविंगस्टन के रूप में लगा जब ओ रोर्के ने उन्हें बिना खाता खोले ही आउट कर दिया.
अब टीम को जीत के लिए 66 गेंदों पर 131 रन चाहिए थे. लेकिन 12वें ओवर में टीम को सबसे बड़ा झटका लगा जब टीम विराट कोहली 30 गेंदों पर 10 चौके ठोक 54 रन बना आउट हो गए. विराट को आवेश खान ने आउट किया. अब क्रीज पर जितेश शर्मा और मयंक अग्रवाल आए और दोनों ने मिलकर आरसीबी को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया. टीम को अंतिम 30 गेंदों पर 51 रन बनाने थे. इस बीच जितेश शर्मा ने अपनी फिफ्टी पूरी की. दोनों ही बल्लेबाज क्रीज पर पूरी तरह सेट हो चुके थे. अंत में 18वें ओवर में जितेश शर्मा ने विलियम ओ रोर्के का मजाक बना दिया और 20 रन ठोके. अंत में बडोनी की गेंद पर छक्का ठोक उन्होंने आरसीबी को जीत दिला दी. 18.4 ओवरों में टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल कर ली.
ऋषभ पंत का तूफानी शतक
कप्तान ऋषभ पंत ने नाबाद 118 रन की आक्रामक पारी खेली जिससे लखनऊ सुपर जायंट्स ने तीन विकेट पर 227 रन बनाए. पूरे सीजन में खराब लय के कारण आलोचना झेलने वाले पंत ने 61 गेंद की नाबाद पारी में 11 चौके और आठ छक्के लगाने के साथ दूसरे विकेट के लिए मिचेल मार्श के साथ 78 गेंद में 152 रन की साझेदारी कर के बड़े स्कोर की नींव रखी. मार्श ने 37 गेंद में चार चौके और पांच छक्के की मदद से 67 रन बनाए.
आरसीबी के लिए नुवान तुषारा ने चार ओवर में 26 रन देकर एक विकेट लिया. भुवनेश्वर कुमार और रोमारियो शेफर्ड को भी एक-एक सफलता मिली लेकिन दोनों काफी महंगे साबित हुए. सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे मैथ्यू ब्रिट्जके (14) ने कृणाल पंड्या की गेंद पर छक्का जड़ दिया. वह हालांकि तुषारा की यॉर्कर गेंद पर बोल्ड हो गए. पूरे सीजन में खराब बल्लेबाजी के कारण आलोचना झेलने वाले पंत ने यश दयाल के खिलाफ छक्का और दो चौके के साथ चौथे ओवर से 18 रन बटोर कर अपने तेवर दिखाए.
पंत के चलते लखनऊ पहुंची 200 के पार
भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ भी डीप मिडविकेट के ऊपर से शानदार छक्का और फिर चौका लगाकर लय में वापसी का संकेत दिया. पंत ने 10वें ओवर में सुयश शर्मा के खिलाफ छक्का और दो चौके लगाकर 30 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने इससे पहले मौजूदा सत्र का इकलौता अर्धशतक 14 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जड़ा था. पंत ने उस मैच में 63 रन बनाए थे. इस बीच मार्श ने शेफर्ड की गेंद को लांग ऑन के ऊपर से गेंद को दर्शकों के पास भेज कर मौजूदा सत्र में अपने 600 रन पूरे किए.
मार्श ने अगले ओवर में सुयश के खिलाफ छक्के के साथ 31 गेंद में अपना पचासा पूरा किया. इसी ओवर में पंत ने लगातार गेंदों पर चौका और छक्का लगाया. मार्श ने 16वें ओवर में भुवनेश्वर की शुरुआती दो गेंदों पर छक्के जड़े लेकिन अगली गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए. पंत ने भुवनेश्वर के अगले ओवर में चौके के साथ 54 गेंद में अपना शतक पूरा करने के साथ टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया. निकोल्स पूरन (13) बड़े शॉट खेलने में संघर्ष कर रहे थे लेकिन पंत ने शतक पूरा करने के बाद आखिरी दो ओवरों में यश दयाल और शेफर्ड के खिलाफ छक्के लगाकर टीम के स्कोर को 225 रन के पार पहुंचाया.
ADVERTISEMENT