लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल 2025 प्लेऑफ्स में अपनी उम्मीदों को बचाए रखने के लिए सोमवार को हर हाल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी. तीन प्लेऑफ्स स्पॉट की टीमें तय हो चुकी है और अब चौथे स्पॉट के लिए मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला है. लखनऊ को मैच से पहले बड़ा झटका लगा तेज गेंदबाज मयंक यादव के रूप में लगा, जो चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए. यानी गेंदबाजी में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.
ADVERTISEMENT
बड़ी खबर: डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया नहीं खेलेगी एशिया कप, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच BCCI ने टूर्नामेंट से हटने का लिया फैसला!
इस बीच हैदराबाद की टीम ट्रेविस हेड के बिना मैदान पर उतरेगी,क्योंकि हेड कोच डेनियल विटोरी का कहना है कि हेड कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं और वह सोमवार सुबह भारत पहुंचेंगे, जिसके बाद उसकी स्थिति का आकलन किया जाएगा. अगर वह नहीं खेल पाते हैं, तो उसकी जगह श्रीलंका के कामिंडू मेंडिस को शामिल किया जा सकता है. बाकी टीम में बदलाव की कोई संभावना नहीं है.
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग XI: मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अब्दुल समद, आयुष बदोनी, डेविड मिलर, आकाश सिंह/रवि बिश्नोई, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान, आकाश दीप/शार्दुल ठाकुर
इम्पैक्ट प्लेयर: प्रिंस यादव
लखनऊ सुपर जायंट्स फुल स्क्वॉड: मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, आवेश खान, प्रिंस यादव, आकाश महाराज सिंह, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, शाहबाज अहमद, हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, शार्दुल ठाकुर, मणिमारन सिद्धार्थ, आर्यन जुयाल, आरएस हंगरगेकर, युवराज चौधरी, अर्शिन कुलकर्णी, विलियम ओ'रूर्के, आकाश दीप
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग XI:अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), ट्रेविस हेड/कामिंडु मेंडिस, हेनरिक क्लासन, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी
इम्पैक्ट प्लेयर: एशान मलिंगा
सनराइजर्स हैदराबाद फुल स्क्वॉड: अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सचिन बेबी, हेनरिक क्लासन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, एशान मलिंगा, ट्रैविस हेड, मोहम्मद शमी, हर्ष दुबे, राहुल चाहर, नितीश कुमार रेड्डी, कामिंडु मेंडिस, अथर्व तायदे, सिमरजीत सिंह, स्मरण रविचंद्रन.
LSG vs SRH हेड टू हेड रिकॉर्ड: आईपीएल में लखनऊ और हैदराबाद के बीच कुल पांच मैच खेले गए हैं, जिसमें लखनऊ ने चार बार जीत दर्ज की, जबकि हैदराबाद ने एक मैच जीता. दोनों के बीच इस सीजन में दूसरी बार मैच खेला जाएगा. पिछला मैच लखनऊ ने 5 विकेट से जीता था.
LSG vs SRH weather report: मुकाबला लखनऊ में खेला जाएगा. एक्यूवेदर के अनुसार लखनऊ का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा और रात होते होते 33 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा.आसमान साफ रहेगा और पूरे खेल के दौरान बारिश की आशंका नहीं है.
ADVERTISEMENT