लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम फैंस के साथ कर रही थी बातचीत, कोहली- कोहली के शोर से गूंज उठा इकाना स्टेडियम, VIDEO

लखनऊ की टीम और स्टाफ इकाना में फैंस से बात कर रहे थे. लेकिन तभी कोहली ट्रेनिंग के लिए मैदान पर आए और सभी फैंस कोहली- कोहली का नारा लगाने लगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

लखनऊ की टीम और मैदान पर जाते विराट कोहली

Story Highlights:

लखनऊ और आरसीबी के बीच मैच होने वाला है

LSG की टीम फैंस से बात कर रही थी लेकिन तभी कोहली कोहली के नारे लगने लगे

लखनऊ सुपर जायंट्स ने इकाना स्टेडियम में फैंस से मुलाकात की. टीम को अपने अगले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ना है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 27 मई को खेला जाएगा. इवेंट में लखनऊ के खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ फैंस के साथ गुफ्तगू कर रहे थे लेकिन तभी फैंस कोहली- कोहली के नारे लगाने लगे. 

सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने मुंबई के पहले बल्लेबाज

कोहली- कोहली के लगे नारे

बता दें कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उसी दौरान विराट कोहली ट्रेनिंग के लिए ड्रेसिंग रूम से बाहर निकल रहे थे. कोहली जैसे ही बाहर निकले फैंस शोर मचाने लगे. सभी उनकी तस्वीर और वीडियो बनाने लगे. बता दें कि लखनऊ की टीम आईपीएल 2025 से बाहर हो चुकी है. वहीं आरसीबी ने क्वालीफाई कर लिया है और टीम का अगला लक्ष्य टॉप 2 में आने का है. 

क्या आरसीबी की रणनीति खराब करेगी LSG?

लखनऊ की टीम प्लेऑफ्स में पहुंचने में नाकामयाब रही और टीम फिलहाल पाइंट्स टेबल में 7वें पायदान पर है. टीम को 6 जीत और 7 हार मिली है. टीम के 13 मैचों में कुल 12 पाइंट्स हैं. आरसीबी को घर पर अपना फाइनल मुकाबला खेलना था. लेकिन बारिश के चलते मैच को रद्द कर दिया गया और इसे लखनऊ शिफ्ट कर दिया गया. आरसीबी की टीम 13 मैचों में 17 पाइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर है. टीम को 8 जीत मिली है. लखनऊ के खिलाफ आरसीबी की जीत उन्हें 19 पाइंट्स पर पहुंचा देगी. इस तरह टीम का फाइनल में पहुंचने का रास्ता आसान हो जाएगा.

हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम की 42 रन की हार उन्हें जरूर चुभेगी. लखनऊ ने अपने पिछले मुकाबले में गुजरात को 33 रन से हराया था. ऐसे में टीम एक बार फिर अपने घरेलू मैदान पर इसका फायदा उठाना चाहेगी. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share