IPL 2025: मयंक-मोहसिन के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए नया सिरदर्द, इस खिलाड़ी का खेलना मुश्किल, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगी थी चोट

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आईपीएल 2025 से पहले मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही. उसका तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट चोटों से बुरी तरह जूझ रहा है. मयंक यादव और मोहसिन खान चोटिल हैं और इनके खेलने पर अभी स्पष्टता नहीं है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

लखनऊ सुपर जायंट्स मैनेजमेंट

Highlights:

लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 से पहले चोटों से परेशान है.

लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऑक्शन के दौरान भारतीय गेंदबाजों पर भरोसा जताया था.

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आईपीएल 2025 से पहले मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही. उसका तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट चोटों से बुरी तरह जूझ रहा है. मयंक यादव और मोहसिन खान चोटिल हैं और इनके खेलने पर अभी स्पष्टता नहीं है. आवेश खान भी घायल थे लेकिन उनके ठीक होने की खबर है. मगर ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम के लिए अब नया सिरदर्द खड़ा हो गया है. तेज गेंदबाज आकाश दीप भी चोटिल हैं. वे अभी बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बताए जाते हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पीठ में चोट लगी थी. वे अभी तक इससे उबर नहीं पाए हैं. 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि आकाश दीप को हाल-फिलहाल खेलने के लिए हरी झंडी मिलना मुश्किल है. पूरी संभावना है कि वे आईपीएल 2025 के शुरुआती कुछ मुकाबले मिस कर जाएं. आकाश दीप इसी चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी टेस्ट से बाहर हो गए थे. तब कहा गया था कि वे कम से कम एक महीने तक नहीं खेल पाएंगे. लेकिन इससे ज्यादा समय होने के बाद भी वे उबर नहीं पाए हैं. लखनऊ ने आकाश दीप को ऑक्शन में आठ करोड़ रुपये में लिया था. वे इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा थे. घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलने वाले इस पेसर ने अभी तक आठ मैच खेले हैं और सात विकेट लिए हैं.

मयंक यादव-मोहसिन खान की चोट पर क्या अपडेट

 

मयंक यादव की बात है तो वह काफी समय से चोटिल चल रहे हैं. वे बेंगलुरु में ही हैं. उन्होंने पिछले सीजन में लखनऊ के लिए डेब्यू किया था और अपनी पेस से धूम मचा दी थी. हालांकि बीच टूर्नामेंट में ही चोटिल हो गए थे. बाद में उन्होंने भारत के लिए टी20 डेब्यू किया था. मोहसिन खान को पिछले दिनों बॉलिंग के दौरान काफ इंजरी हुई. अगर मयंक और मोहसिन फिट नहीं हो पाते हैं तो लखनऊ मैनेजमेंट को रिप्लेसमेंट की तरफ देखना होगा. कहा जा रहा है कि बैकअप प्लान के तहत इस फ्रेंचाइज ने शार्दुल ठाकुर और शिवम मावी को नेट बॉलर के तौर पर अपने साथ रखा हुआ है. 

लखनऊ ने ऑक्शन के दौरान भारतीय गेंदबाजों पर भरोसा जताया था. उसने विदेशी पेसर के रूप में केवल शमार जोसेफ को ही चुना था. उसके पेस बॉलिंग ऑलराउंडर मिचेल मार्श भी चोट की वजह से इस सीजन गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे. ऐसे में बॉलिंग मोर्चे पर यह टीम काफी कमजोर दिख रही है.
 

ये भी पढ़ें

टीम इंडिया के साथ पत्नी/गर्लफ्रेंड के विदेशी दौरों पर जाने के नियम बदलेगा BCCI! विराट कोहली के कोसने के बाद हरकत में आया बोर्ड

भारतीय टीम के दो सितारे बनने वाले हैं दुल्हा-दुल्हन, नेशनल कैंप में मिले, कोविड-19 के दौरान दोस्ती, अब IPL 2025 से ठीक पहले होगी शादी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share