'हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है, IPL 2025 सस्‍पेंड होने के बाद हमने...', RCB के खिलाफ मैच से पहले KKR के स्‍टार ने खुद बताई अपनी टीम की कमियां

कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2025 से बाहर होने की कगार पर खड़ी है. एक और हार उसे टूर्नामेंट से बाहर कर देगी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

कोलकाता नाइट राइडर्स

Story Highlights:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला.

बेंगलुरु प्‍लेऑफ में एंट्री करने के काफी करीब है.

कोलकाता के लिए प्‍लेऑफ की उम्‍मीद को बचाए रखने के लिए जीत जरूरी.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के साथ 17 मई से आईपीएल 2025 दोबारा शुरू हो रहा है. भारत पाकिस्‍तान के बीच तनाव के चलते एक सप्‍ताह के लिए टूर्नामेंट को सस्‍पेंड  कर दिया गया था. दोनों देशों के बीच सीजफायर समझौता होने के बाद अब लीग आगे बढ़ रही है. शनिवार को बेंगलुरु और कोलकाता की टीम आमने सामने होगी. जहां बेंगलुरु की नजर जीत के साथ प्‍लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्‍की करने पर है. वहीं  कोलकाता की कोशिश टूर्नामेंट में अपनी उम्‍मीदों को बचाए रखने की होगी.

गौतम गंभीर नहीं, भारत के लिए दो टेस्‍ट खेलने वाला बल्‍लेबाज बना इंग्‍लैंड दौरे के लिए इंडिया ए का कोच

इस मैच से पहले कोलकाता के बल्लेबाज मनीष पांडे ने कहा कि उनकी टीम ने आईपीएल सस्‍पेंड होने के बाद भी प्रैक्टिस नहीं छोड़ी थी, क्योंकि उन्हें पता था कि लीग दोबारा शुरू होगी और इस छोटे ब्रेक से उन्हें लय हासिल करने में मदद मिली. मनीष पांडे ने मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा-

टूर्नामेंट बीच में स्थगित होने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ा, क्योंकि पेशेवर क्रिकेटर होने के नाते हमें पता है कि क्या करना है. हमें पता था कि टूर्नामेंट फिर शुरू होगा, लेकिन यह नहीं पता था कि कब होगा. यह अच्छी बात है कि ब्रेक लंबा नहीं रहा.

उन्होंने कहा-

हम जिम जा रहे थे और खेल पर काम कर रहे थे. पूरी टीम यहां है और सभी अच्छे प्रदर्शन को बेकरार हैं.

आरसीबी से हारने पर केकेआर की प्लेआफ की उम्मीदें खत्म हो जाएगी, लेकिन मनीष पांडे इसका दबाव नहीं ले रहे. उन्होंने कहा-

यहां से खोने के लिये कुछ नहीं है.हम टूर्नामेंट में इससे बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे, लेकिन बीच में कुछ मैच हार गए. काश वे मैच हमने जीते होते, लेकिन अभी दो मैच बाकी है और हम बेहतरीन खेल दिखाना चाहते हैं.

पांडे ने कहा- 

पिछली बार हमने लगातार कई मैच जीते, जो आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में जरूरी है.इस बार हम एक जीत रहे थे तो एक हार रहे थे. पूरे टूर्नामेंट में ऐसा ही हुआ. उम्मीद है कि अगले साल मजबूत कोर होगी और हम पिछले साल की तरह लगातार मैच जीत सकेंगे.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share