तेज गेंदबाज मयंक यादव ने मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के आईपीएल 2025 मुकाबले के जरिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की. वे छह महीने से खेल से दूर थे. पीठ में चोट के चलते मयंक यादव बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब कर रहे थे. वे आईपीएल 2025 के बीच में लखनऊ का हिस्सा बने. ऋषभ पंत ने शार्दुल ठाकुर को बाहर कर उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह दी. मयंक का आखिरी मैच भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज के दौरान था. मुंबई के खिलाफ मैच के जरिए वापसी करते हुए मयंक ने नई गेंद की जिम्मेदारी संभाली और पहला ओवर फेंका.
ADVERTISEMENT
मयंक ने आईपीएल 2024 में लगातार 150 किलोमीटर प्रतिघंटे से ऊपर की रफ्तार से बॉलिंग कर सबका ध्यान खींचा था. लेकिन आईपीएल 2025 में अपने पहले मुकाबले में उनकी स्पीड में गिरावट दिखी. उन्होंने पहली गेंद 141 किलोमीटर की रफ्तार से डाली. इसके बाद 142 और 144 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी. उनका पहला ओवर अच्छा रहा जिसमें केवल छह ही रन गए.
मयंक की रोहित शर्मा ने की पिटाई
दूसरे ओवर में मयंक की पिटाई हुई. उनका वाइड से शुरुआत की. फिर अगली दो गेंद 141 की स्पीड से डाली लेकिन दोनों ही छोटी लैंथ पर थी. इन पर रोहित ने चिरपरिचित अंदाज में पुल शॉट खेलते हुए छक्के उड़ाए. मयंक ने ओवर की पांचवीं गेंद पर गजब की वापसी की और धीमी गति की गेंद पर रोहित को शॉर्ट थर्ड मैन पर प्रिंस यादव के हाथों कैच करा दिया.
मयंक यादव का तीसरा ओवर कैसा रहा
मयंक ने इसके बाद मुंबई की पारी का 10वां ओवर फेंका. इसमें उन्होंने स्लोअर बॉल्स पर खूब जोर दिया. ओवर का आगाज उन्होंने 135 की गति से की जिस पर सूर्यकुमार यादव ने चौका लगाया. तीसरी गेंद 138 के करीब थी और इस पर विल जैक्स ने चौका जड़ा. अगली गेंद की गति धीमी थी और यह छह रन के लिए गई. मयंक के इस ओवर से 16 रन गए. अपने आखिरी ओवर में उन्होंने बेहतर बॉलिंग की. इसमें पहली ही गेंद पर हार्दिक पंड्या को बोल्ड किया. फिर अगली पांच गेंद में पांच ही रन दिए. उन्होंने चार ओवर में 40 रन पर दो विकेट के साथ कोटा खत्म किया.
मयंक को ऑक्शन से पहले लखनऊ ने 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. इससे पहले 2022 के मेगा ऑक्शन में यह पेसर 30 लाख रुपये में पहली बार आईपीएल का हिस्सा बना था. उन्होंने पिछले सीजन लखनऊ के लिए चार मैच खेले थे और सात विकेट चटकाए थे.
ADVERTISEMENT