मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल 2025 के 56वें मुकाबले में जब आमने-सामने होगी तो दोनों की नजरें पॉइंट टेबल में टॉप पर आने की होगी. मुंबई इंडियंस और गुजरात दोनों के बीच बराबर 14 पॉइंट है. बस नेट रन रेट में अंतर के कारण मुंबई गुजरात से एक पायदान ऊपर तीसरे स्थान पर है. मुंबई ने 11 में से सात मैच जीते, जबकि चार गंवाए. उसकी नेट रन रेट 1.274 है. जबकि गुजरात ने 10 मैचों में सात जीते और तीन गंवाए. गुजरात की नेट रन रेट 0.867 है. दोनों टीमें इस अहम मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव कर सकती है.
ADVERTISEMENT
IPL 2025 में रनों के सूखे से जूझ रहा विस्फोटक बल्लेबाज टीम से बाहर, आयरलैंड-इंग्लैंड दौरे के लिए वेस्टइंडीज का बड़ा फैसला
मुंबई के कैंप में मिचेल सेंटनर की फिटनेस ही एक सवाल है, क्योंकि पिछले महीने हैदराबाद में खेलने के बाद से ही वह उंगली की चोट से जूझ रहे हैं. वह 100 फीसदी फिटनेस हासिल करने के करीब हैं. उन्होंने रविवार और सोमवार को नेट्स पर गेंदबाजी की. टीम मैच के दिन उनके खेलने पर फैसला करेगी.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन इम्पैक्ट प्लेयर के साथ: रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, विल जैक, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश/मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमराह, कर्ण शर्मा.
मुंबई इंडियंस फुल स्क्वॉड: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रॉबिन मिंज, रयान रिकेलटन, श्रीजीत कृष्णन, बेवोन जैकब्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, विल जैक्स, मिशेल सेंटनर, राज अंगद बावा, रघु शर्मा, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, वीएस पेनमेत्सा, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान, जसप्रित बुमराह
इशांत हो सकते हैं बाहर
गुजरात की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो ड्रग्स लेने के कारण बैन झेलने के बाद लौटे कगिसो रबाडा ने सोमवार शाम को नेट पर बहुत ज्यादा ट्रेनिंग या गेंदबाजी नहीं की.हालांकि वह चयन के लिए उपलब्ध हैं. गुजरात पिछले कुछ समय से तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेल रही है और रबाडा को सीधे इलेवन में शामिल किया जा सकता है. ऐसे में भारतीय स्टार इशांत शर्मा को बाहर बैठना पड़ सकता है, जिन्होंने इस आईपीएल में 11.18 रन प्रति ओवर लुटाए हैं.
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन इम्पैक्ट प्लेयर के साथ: बी साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जॉस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, गेराल्ड कोएत्ज़ी, आर साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा/कगिसो रबाडा.
गुजरात टाइटंस फुल स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर, कुमार कुशाग्र , अनुज रावत , शेरफेन रदरफोर्ड, निशांत सिद्धू, महिपाल लोमरोर, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद अरशद खान, आर साई किशोर, जयंत यादव, करीम जनत, बी साई सुदर्शन, दासुन शनाका, शाहरुख खान, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, मानव सुथार, गेराल्ड कोएत्ज़ी, गुरनूर सिंह बराड़, ईशांत शर्मा, कुलवंत खेजरोलिया, राहुल तेवतिया, राशिद खान.
MI vs GT हेड टू हेड रिकॉर्ड
मुंबई और गुजरात के बीच कुल छह मैच खेले गए हैं, जिसमें मुंबई ने दो मैच जीते, जबकि गुजरात को चार मुकाबलों में जीत मिली. दोनों के बीच इस सीजन का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. पिछली टक्कर में गुजरात ने 36 रन से बाजी मारी थी.
MI vs GT weather report: मुंबई में दिन में बादल छाए रहने की उम्मीद है और दोपहर में कुछ बारिश हो सकती है. हालांकि शाम ढलते ही बारिश की आशंका कम है. शाम 6 बजे 48 फीसदी से शाम 7 बजे टॉस होने तक बारिश की आाशंका घटकर सिर्फ दो फीसदी रह जाती है. मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
ADVERTISEMENT