MI vs KKR: अश्विनी कुमार के धमाकेदार डेब्यू तो रिकल्टन की तूफानी बल्लेबाजी से मुंबई इंडियंस ने जीता सीजन का पहला मैच, KKR की पोल खोल 8 विकेट से दी मात

मुंबई इंडियंस ने टूर्नामेंट का पहला मुकाबला जीत लिया है. मुंबई ने केकेआर को हरा दिया. मुंबई के लिए जीत के हीरो अश्विनी कुमार रहे जिन्होंने डेब्यू में कुल 4 विकेट लिए.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

रसेल का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते अश्विनी कुमार

Highlights:

मुंबई इंडियंस ने टूर्नामेंट की पहली जीत हासिल कर ली है

केकेआर को दूसरी हार मिली है

मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर आईपीएल 2025 सीजन का अपना पहला मुकाबला जीता. मंबई को ये जीत अपने घरेलू मैदान वानखेड़े पर मिली जहां टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल की. मुंबई ने पहले गेंदबाजी में बवाल काटा और फिर शानदार बल्लेबाजी के दम पर मैच जीत लिया. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 16.2 ओवरों में ही 116 रन पर ढेर हो गई. इसके जवाब में मुंबई की टीम ने 12.5 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. मुंबई की तरफ से जीत के हीरो अश्विनी कुमार रहे जिन्होंने डेब्यू पर 4 विकेट लिए. वहीं रयान रिकल्टन ने सबसे ज्यादा 62 रन ठोके.

रयान रिकल्टन की फॉर्म वापसी

मुंबई की टीम को आसान सा लक्ष्य मिला था. टीम के लिए ओपनिंग में रोहित शर्मा और रयान रिकल्टन आए. दोनों ने अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 46 रन ठोके. लेकिन आंद्रे रसेल ने रोहित शर्मा को 13 रन पर आउट कर दिया. रोहित 12 गेंदों पर 1 छक्का ठोक 13 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि दूसरे छोर से रिकल्टन का कुछ और ही इरादा था. रिकल्टन ने 33 गेंदों पर फिफ्टी ठोकी. दूसरे छोर से उनका साथ देने विल जैक्स आए. अब टीम को जीत के लिए 57 गेंदों पर 26 रन की जरूरत थी और केकेआर की टीम हार की कगार पर पहुंच चुकी थी. तभी विल जैक्स को रसेल ने आउट कर दूसरा विकेट हासिल किया. हालांकि सूर्यकुमार यादव ने क्रीज पर उतरते ही चौके- छक्के लगाने शुरू कर दिए. अब टीम को 50 गेंदों पर 14 रन बनाने थे. अंत में सूर्य और रिकल्टन ने मिलकर टीम को 8 विकेट से धमाकेदार जीत दिला दी. केकेआर की ओर से दोनों विकेट रसेल ने लिया.

केकेआर के बैटर्स का हुआ बुरा हाल

कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से क्विंटन डी कॉक और सुनील नरेन ने पारी की शुरुआत की. लेकिन दोनों ही बल्लेबाज 1 और 0 पर चलते बने. डी कॉक और दीपक चाहर और नरेन को बोल्ट ने क्लीन बोल्ड किया. इसके बाद क्रीज पर कप्तान अजिंक्य रहाणे आए जो कुछ खास नहीं कर पाए और उन्हें डेब्यूटेंट अश्विनी कुमार ने 11 रन पर चलता कर दिया. 

रघुवंशी ने टीम के लिए बनाए सबसे ज्यादा रन

अंगकृष रघुवंशी यहां सेट होने की कोशिश कर रहे थे लेकिन दूसरे छोर से वेंकटेश अय्यर का उन्हें साथ नहीं मिल पाया और वो 3 रन पर  चलते बने. अय्यर को दीपक चाहर ने आउट किया. अंगकृष भी इसके बाद 26 रन बनाकर हार्दिक पंड्या के हाथों आउट हो गए. 

रिंकू सिंह, मनीष पांडे और आंद्रे रसेल से टीम को उम्मीद थी लेकिन तीनों ही कुछ खास नहीं कर पाए. रिंकू सिंह 17 रन, मनीष पांडे 19 रन और आंद्रे रसेल 5 रन बनाकर आउट हो गए. अंत में रमनदीप ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया और 12 गेंदों पर 22 रन ठोके. लेकिन अश्विनी कुमार ने डेब्यू में 4 विकेट लेकर केकेआर की टीम को बैकफुट पर पहुंचा दिया. 45 रन पर टीम का 5 विकेट गंवा और 116 रन पर पूरी टीम ढेर हो गई. मुंबई की गेंदबाजी की बात करें तो ट्रेंट बोल्ट ने 1, दीपक चाहर ने 2, अश्विनी कुमार ने 4, हार्दिक पंड्या ने 1, विग्नेश पुथुर ने 1 और मिचेल सैंटनर ने 1 विकेट लिए.
 

ये भी पढ़ें: 

अश्विनी कुमार ने IPL डेब्यू में 4 विकेट लेने के बाद दिया गजब बयान, कहा- मेरे गांव में सब देख रहे थे, मैंने सिर्फ केला खाया और उसके बाद...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share